बैतूल की खुशी पहले ही प्रयास में MPPSC में चयनित, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर

MPPSC: बैतूल। विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल की बीकॉम संकाय की पूर्व छात्रा खुशी बड़ोनिया ने एमपी सेट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उनका मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में चयन हुआ है।

उनकी इस उपलब्धि पर वीवीएम कॉलेज में खुशी का एक सम्मान समारोह मंगलवार दोपहर को आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अध्यक्ष विजय साबले, प्राचार्य डॉ. कृष्णा खासदेव, सचिव निर्गुण देशमुख, उपाध्यक्ष कमलेश गढ़ेकर एवं श्री बालापुरे सर तथा कॉमर्स संकाय के प्राध्यापक अनिल सोनी सहित पूरे वीवीएम कॉलेज परिवार ने उनका शाल, श्रीफल व शील्ड देकर सम्मान किया।

हमारी खुशी कई गुना बढ़ गई (MPPSC)

इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष विजय साबले ने कहा कि आज हमारी खुशी कई गुना बढ़ गई है, जब हमारे कॉलेज की छात्रा खुशी बड़ोनिया ने अपने पहले ही प्रयास में एमपीपीएससी की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार दोनों को सफलतापूर्वक अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है।

मध्यमवर्गीय परिवार से हैं खुशी (MPPSC)

कॉलेज के प्राचार्य कृष्णा खासदेव एवं सचिव निर्गुण देशमुख ने इस अवसर पर कहा कि खुशी, जो कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है एवं उनका परिवार सदर बैतूल में कपड़ों की दुकान संचालित करता है। और बता दें कि आज तक उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति शासकीय सेवा में नहीं गया है। ऐसे में खुशी ने अपनी मेहनत और लगन से कठिन लक्ष्य प्राप्त करके यह साबित कर दिया है कि संसाधनों की कमी, कभी भी रुकावट नहीं बनती है।

इन्हें दिया सफलता का श्रेय (MPPSC)

इस अवसर पर कॉलेज के उपाध्यक्ष कमलेश गढ़ेकर ने कहा कि खुशी की उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे वीवीएम परिवार में खुशी का माहौल है। तथा पूरे जिले को उन पर गर्व है। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय उनके पिता अखिलेश तथा माता श्रीमती शशी बड़ोनिया के विशेष सहयोग तथा वीवीएम कॉलेज के वाणिज्य प्राध्यापक प्रो. अनिल सोनी सहित वाणिज्य संकाय के अन्य शिक्षकों के विशेष मार्गदर्शन को दिया है।

कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद (MPPSC)

इस अवसर पर पत्रकार संजय द्विवेदी, प्राध्यापक हरीश माकोड़े, मनोज कनाठे, पंकज परिहार, सहायक प्राध्यापक सुनील जैन, डॉ. गायकवाड़, उज्ज्वला पांसे, हेमलता लोखंडे, श्वेतल चौबे, नीलिमा उपाध्याय, शिखा शुक्ला, पुष्पक देशमुख, पवन धोटे, रसायन शास्त्र विभाग के आशीष पवार, आभा हजारे, अर्चना पाल, सोलंकी, पंडागरे सर सहित महाविद्यालय परिवार के विद्यार्थियों ने खुशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। (MPPSC)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment