SBM Ghotala Betul: सवा 13 करोड़ के घोटाले में 2 आरोपी गिरफ्तार, फरार घोटालेबाजों की तलाश तेज

SBM Ghotala Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 13.21 करोड़ रुपये का बहुचर्चित घोटाला सामने आया था। इस प्रकरण में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में चिचोली पुलिस को सफलता हासिल हुई है। शेष फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित करने के साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि थाना चिचोली, जिला बैतूल में दर्ज अपराध क्रमांक 163/25, धारा 420, 409, 34, 120(बी) भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) के तहत पंजीबद्ध वित्तीय गबन के बहुचर्चित प्रकरण में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

इन दो आरोपियों को किया गिरफ्तार (SBM Ghotala Betul)

इस प्रकरण में आज 18 जून 2025 को स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु आवंटित राशि में भारी वित्तीय अनियमितता के दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सपना इवने, निवासी ग्राम हरदू (गबन की राशि 44 लाख, 41 हजार, 900 रुपये) और बीरबल रावत, निवासी ग्राम गोंडू मंडई (गबन की राशि 1 करोड़, 05 लाख, 59 हजार रुपये) शामिल हैं।

एसआईटी द्वारा की जा रही है जांच (SBM Ghotala Betul)

यह मामला स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत 13.21 करोड़ रुपये की राशि में से की गई व्यापक वित्तीय गड़बड़ियों से संबंधित है। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा गहन तकनीकी विश्लेषण एवं सतत निगरानी के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

परासिया क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार (SBM Ghotala Betul)

पुलिस ने बताया कि साइबर सेल बैतूल एवं थाना चिचोली की संयुक्त टीम ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जिला छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित (SBM Ghotala Betul)

इस मामले में एक फरार आरोपी पर 10,000 रुपये का और चार फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा की गई है। सभी आरोपियों के बैंक खाते सील किए जा चुके हैं। फरार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों की जानकारी प्रदेश एवं बाहरी जिलों से एकत्र कर कुर्की की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही संपत्तियाँ कुर्क की जाएंगी।(SBM Ghotala Betul

इन स्थानों पर दी जा रही दबिश (SBM Ghotala Betul)

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार इंदौर, भोपाल, बालाघाट, गोंदिया (महाराष्ट्र) समेत अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एसआईटी एवं साइबर सेल की तकनीकी टीमें लगातार आरोपियों के नेटवर्क और गतिविधियों की निगरानी कर रही हैं। (SBM Ghotala Betul)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment