Betul News: श्रीमती सुशीला परिहार का दुखद निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

सुशीला देवी परिहारBetul News: बैतूल। एमपीईबी से सेवानिवृत्त राजेन्द्र सिंह परिहार, वन विभाग में पदस्थ देवेंद्र सिंह परिहार की माताजी एवं राजेन्द्र सिंह परिहार, पत्रकार सत्येंद्र सिंह परिहार की बड़ी मां श्रीमती सुशीला परिहार का 80 वर्ष की आयु में शनिवार शाम दुखद निधन हो गया।

उनका अंतिम यात्रा रविवार सुबह 10.30 बजे गोठी कॉलोनी स्तिथ पद्मावती माता मंदिर के पास से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार कोठी बाजार मोक्षधाम में किया जाएगा।

श्रीमती परिहार के निधन पर गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और पत्रकारों ने शोक जताते हुए यह दुःख सहन करने की सामर्थ्य परिजनों को प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।