अनिल बेदाग, मुंबई (Robotic Breast Cancer Surgery)। चिकित्सा और तकनीक के जगत में हो रही नई-नई खोजों से कैंसर मरीजों को खासी राहत मिल रही है। इसी कड़ी में अपोलो हॉस्पिटल्स, नवी मुंबई में 53 वर्षीय स्तन कैंसर से पीड़ित महिला पर की गई आधुनिक रोबोटिक सर्जरी ने चिकित्सा जगत में नई उम्मीद जगाई है।
अस्पताल में डॉक्टरों ने निप्पल-स्पेयरिंग मस्टेक्टॉमी के साथ तत्काल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन किया। यह पूरी तरह सफल रहा। इस पूरे उपचार की खास बात यह रही कि सर्जरी के अगले ही दिन मरीज बिना किसी गंभीर परेशानी के घर लौट गईं।
नई तकनीक से उपचार का बदलता तरीका
लीड कंसल्टेंट, ब्रेस्ट-रोबोटिक सर्जरी डॉ. नीता नायर ने बताया कि इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य कैंसरग्रस्त हिस्से को पूरी तरह हटाना है। इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि इसमें स्तन का प्राकृतिक आकार यथावत बना रहता है। इस सर्जरी में छोटे-छोटे चीरे लगाए जाते हैं, जिससे टांके और निशान बहुत हल्के पड़ते हैं। मरीज को कम दर्द होता है और रिकवरी का समय भी काफी घट जाता है।
पारंपरिक सर्जरी से अलग है यह प्रक्रिया
पारंपरिक ओपन सर्जरी में जहां टिश्यू और रक्त का अधिक नुकसान होता है, वहीं रोबोटिक सर्जरी में यह नुकसान बेहद कम होता है। दर्द कम होने के साथ ही मरीज जल्दी सामान्य जीवन में लौट सकती है। इस सर्जरी के दौरान तत्काल रिकंस्ट्रक्शन किया जाता है, जिससे मरीज को स्तन खोने का मानसिक आघात भी कम होता है।
- यह भी पढ़ें : Crassula plant Dhanteras: धनतेरस पर घर में लगाएं क्रासुला का पौधा, मिलेगी कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा
इन मरीजों के लिए लाभदायक यह सर्जरी
डॉक्टरों के अनुसार यह तकनीक खासतौर पर शुरुआती चरण के ब्रेस्ट कैंसर मरीजों के लिए लाभदायक है, जब ट्यूमर निप्पल से दूर और त्वचा अप्रभावित रहती है।
जीवन की गुणवत्ता हो रही बेहतर
डॉ. नायर ने बताया कि इस तरह की सर्जरी से न केवल कैंसर का प्रभावी इलाज संभव है, बल्कि मरीज की आत्म-छवि और आत्म-सम्मान भी सुरक्षित रहता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा तकनीक में तेजी से हो रहे विकास के कारण अब मरीजों को न केवल जीवनदान मिल रहा है, बल्कि जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर हो रही है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
