मुखबिर की सूचना पर भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर पुलिस ने की कार्रवाई
गोवंश तस्करी : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से एक ट्रक से गोवंश की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर बताए गए वाहन की तलाश की। हालांकि जब जांच की गई तो ट्रक में गोवंशन होकर बकरियां भरी पाई गई।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार, जिले में अवैध गोवंश परिवहन और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई गई है। इस संदर्भ में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आज मिली थी यह खुफिया सूचना
आज 7 नवंबर, 2024 को थाना कोतवाली बैतूल में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में अवैध रूप से गोवंश का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी पाढर उपनिरीक्षक दिनेश कुमरे एवं चौकी प्रभारी सोनाघाटी वहीद खान ने पुलिस टीम के साथ तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया।
बताए गए ट्रक की ली तलाशी
इस टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र उइके, उपनिरीक्षक पंचम उइके एवं अन्य स्टाफ सम्मिलित था। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को नेशनल हाईवे पर रुकवाकर तलाशी ली। जिसमें गोवंश न होकर बकरियों को ले जाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 600 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com