PM Suryoday Yojana: क्‍या है ‘पीएम सूर्योदय योजना’ इन घरों पर सोलर पैनल लगाएंगी सरकार, जानें डिटेल…

By
On:
PM Suryoday Yojana: क्‍या है 'पीएम सूर्योदय योजना' इन घरों पर सोलर पैनल लगाएंगी सरकार, जानें डिटेल...
PM Suryoday Yojana: क्‍या है ‘पीएम सूर्योदय योजना’ इन घरों पर सोलर पैनल लगाएंगी सरकार, जानें डिटेल…

PM Suryoday Yojana: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक नए योजना का ऐलान किया है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत कई लोगों को बिजली बिल से राहत मिलेंगी। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्य है गरीब या मध्य वर्ग के लोगों के बिजली के बिल को कम करना। आइए जानते है इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा और इस योजना का लाभ उठाने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होंगी।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? (PM Suryoday Yojana)

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है, जिसका उद्देश्य एक करोड़ से अधिक घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करना है। इस योजना से भारत में सोलर एनर्जी का उत्पादन बढ़ेगा। इससे लगभग 20 गीगावाट की सोलर ऊर्जा पैदा करने की क्षमता बढ़ सकती है।

भारत में रूफटॉप सोलर स्थापित करने की क्षमता 640 गीगावाट से भी अधिक है। यह क्षमता ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में मौजूद है। ग्रामीण क्षेत्रों में, लगभग 1.2 अरब वर्ग मीटर छत का उपयोग रूफटॉप सोलर के लिए किया जा सकता है। शहरी क्षेत्रों में, लगभग 2.2 अरब वर्ग मीटर छत का उपयोग रूफटॉप सोलर के लिए किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की पात्रता (PM Suryoday Yojana)

  • पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए।आवेदक के घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए जगह होनी चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही होने चाहिए।
  • आवेदक किसी सरकारी सर्विस से नहीं जुड़ा होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन (PM Suryoday Yojana)

  • आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (https://solarrooftop.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई को सेलेक्ट करना है।अब आप अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और बाकी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आप बिजली बिल नंबर भरें।विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।
  • अब अपने छत का एरिया माप कर भरें।आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है।
  • इस तरह आप आवेदन दे देंगे। आवेदन पूरा होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डालें।

जानें इस योजना के तहत किसे मिलेगा लाभ? (PM Suryoday Yojana)

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शुरू होने जा रही है। सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। फिलहाल सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि जिन परिवारों की आय दो लाख रुपये से कम होगी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा। फिलहाल एक करोड़ लोगों को योजना के तहत लाया जाएगा। सोलर पैनल लगने के बाद लोग बिजली के बिल की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे। इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा उन राज्यों के लोगों को होगा, जहां बिजली काफी ज्यादा महंगी है। (PM Suryoday Yojana)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News