PM Kisan Yojana : किन लोगों को मिलेगी पीएम किसान सम्‍मान निधि, परिवार में एक से ज्‍यादा हो सकते लाभार्थी?

By
On:
PM Kisan Yojana : किन लोगों को मिलेगी पीएम किसान सम्‍मान निधि, परिवार में एक से ज्‍यादा हो सकते लाभार्थी?
PM Kisan Yojana : किन लोगों को मिलेगी पीएम किसान सम्‍मान निधि, परिवार में एक से ज्‍यादा हो सकते लाभार्थी?

PM Kisan Yojana : प्रदेश की केंद्र सरकार लोगों की आर्थिक सहायता के लिए कई प्रकार की लाभकारी और कल्‍याणकारी योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के जरिए हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को लाभ पहूंचाया जाता है। ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए है, जिसका मुख्‍य उद्देश्य गरीब किसानों की आय में वृद्धि करना है।

भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है।

इस योजना के शुरू होने के बाद से सरकार देश के गरीब किसानों के खाते में 15 किस्तें ट्रांसफर कर चुकी है। वहीं जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के खाते में 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) का पैसा जारी करेंगे। इसमें 13 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को फायदा मिल सकता है। हालांकि, इससे पहले ekyc के नियम और दूसरे मानक पूरे करने वालों को ही पैसा मिलेगा।

पीएम किसान 16वी क़िस्त देखने के लिए पात्रता (PM Kisan Yojana)

भारत के जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) 16वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं इसके लिए जरूरी है कि वह भारत के स्थाई नागरिक हो। इसके साथ ही लाभार्थी किसान कोई सरकारी नौकरी ना करता हो और उसका खुद का एक बैंक अकाउंट भी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवश्यक है कि आवेदक किसान के पास खुद का आधार कार्ड भी हो।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में केवल एक सदस्य ही उठा सकते हैं। अगर एक परिवार में एक से अधिक सदस्य योजना में आवेदन करते हैं। ऐसे में उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं। ऐसे में आपको जल्द से जल्द योजना में भूलेखों का सत्यापन और ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए। अगर आप इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराते हैं। ऐसे में आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

ऐसे करा सकते है ई-केवाईसी (PM Kisan Yojana)

  • पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं। PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं।
  • किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।

पीएम किसान 16वी क़िस्त की राशि किन्हे मिलेगी (PM Kisan Yojana)

जो भी किसान इस योजना के तहत 16वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो जरूरी है कि उन्होंने ई-केवाईसी कर लिया हो। बता दें कि सरकार ने अब यह अनिवार्य कर दिया है कि लाभार्थी किसानों को अपना ई केवाईसी करने के साथ-साथ भूमि सत्यापित भी करनी होगी। अगर कोई किसान ऐसा नहीं करता है तो तब उन्हें फिर इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से लाभान्वित नहीं किया जाएगा। ई-केवाईसी की जो प्रक्रिया है वह बहुत ही आसान है इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और बहुत ही आसान से स्टेप्स का पालन करके आप अपना ईकेवाईसी कर सकते हैं।

कब आएगी पीएम किसान की 16वीं किस्त? (PM Kisan Yojana)

देशभर के करोड़ों किसानों का सवाल है कि भारत सरकार कब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी कर सकती है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फरवरी या मार्च महीने में भारत सरकार 16वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News