PM Modi Plays Nangara : पीएम नरेंद्र मोदी ने बजाया ‘नंगारा’, वीडियो वायरल

PM Modi Plays Nangara : पीएम नरेंद्र मोदी ने बजाया 'नंगारा', वीडियो वायरल
PM Modi Plays Nangara : पीएम नरेंद्र मोदी ने बजाया ‘नंगारा’, वीडियो वायरल

PM Modi Plays Nangara : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश या विदेश में कहीं भी जाते हैं तो वे वहां की संस्कृति से जुड़ने की पूरी कोशिश करते हैं। यही कारण है कि वे जिस भी स्थान पर पहुंचते हैं वहां की संस्कृति में रच-बस जाते हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र के वाशिम पहुंचने भी वहां भी उनका यही सांस्कृतिक जुड़ाव नजर आया।

पीएम किसान निधि की 18 वीं किस्त अंतरित करने सहित विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए आज प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के वाशिम पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘नंगारा’ वाद्य यंत्र पर अपना हाथ आजमाया। उन्होंने कहा कि महान बंजारा संस्कृति में ‘नंगारा’ एक बहुत विशेष स्थान रखता है। उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट में, उन्होंने लिखा-

‘वाशिम में, मैंने नंगारा पर अपना हाथ आजमाया, जिसका महान बंजारा संस्कृति में एक बहुत ही विशेष स्थान है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस संस्कृति को और भी लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।’

यहां देखें नंगारा बजाते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी का वीडियो…

बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस दौरान पोहरादेवी में बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन भी किया। इस बारे में एक्स पर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा-

‘पोहरादेवी में बंजारा विरासत संग्रहालय बंजारा संस्कृति का जश्न मनाने का एक सराहनीय प्रयास है। इसका उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है. मैं इतिहास और संस्कृति में रुचि रखने वालों से इस संग्रहालय को देखने का आग्रह करता हूं।’

संत श्री रामराव बापू महाराज को अर्पित की श्रद्धांजलि

PM Modi Plays Nangara : पीएम नरेंद्र मोदी ने बजाया 'नंगारा', वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज संत श्री रामराव बापू महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि संत रामराव बापू ने हमेशा मानवीय पीड़ा को दूर करने और एक दयालु समाज के निर्माण के लिए काम किया।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा-

‘वाशिम में, संत श्री रामराव बापू महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी महान शिक्षाएं कई लोगों को शक्ति देती हैं। उन्होंने हमेशा मानवीय पीड़ा को दूर करने और एक दयालु समाज के निर्माण के लिए काम किया।’

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment