Parenting Tips: टॉपर बच्चों में होती हैं ये खूबियां, पैरेंटिंग अपनाएं ये टिप्‍स, बेहतरीन विकास के साथ जीवन में बढ़ेगा आगे…

Parenting Tips: बच्चों का पालन-पोषण करना कोई आसान काम नहीं है। बच्चे छोटे हों या बड़े, हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में ऊंचाइयों को छुएं। इसी वजह से हर माता-पिता (parents ) अपने बच्चों को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं। खाने से लेकर खिलौने, स्पोर्ट्स पढ़ाई हर मामले में बच्चों की पसंद-नापसंद का ख्याल रखते है। यह एक ऐसी कला भी है जिसे समझने की जरूरत होती है।

आपको बता दें कि सफल पेरेंटिंग का अर्थ है- अपने बच्चे को एक हेल्दी, बैलेंस और खुशहाल जीवन प्रदान करना। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कुछ अनुशासन बनाने जरूरी हैं। आप भी कुछ टिप्‍स को अपना कर अपने बच्चों को अच्छा इंसान और कामयाब (success ) बना सकते है।

टॉपर बच्चों की होती हैं ये खासियतें

डिसिप्लिन और टाइम मैनेजमेंट

टॉपर्स बच्चे अपने टाइम मैनेजमेंट में माहिर होते हैं। वे अपनी पढ़ाई, खेलकूद और दूसरी चीजों के लिए समय को सही तरीके से बांटते हैं। आप भी अपने बच्चों को अनुशासन और समय के महत्व को समझाएं,जिससे वह भी समय का प्रबंधन करना सीख सकें। रेगुलर स्टडी करना टॉपर्स बच्चों का महत्वपूर्ण गुण हव। ऐसे बच्चे परीक्षा के समय में ही नहीं, बल्कि पूरे साल भर पढ़ाई करते हैं। इससे उन्हें विषयों की गहरी समझ होती है और वे जो पढ़ा होता है उसे अच्छी तरह से याद रख पाते हैं। आप भी अपने बच्चों को अनुशासन और समय के महत्व को समझाएं।

टीचर्स के साथ बात #चीत

टॉपर बच्चे अपनी शंकाओं और प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए टीचर्स के साथ बातचीत करते हैं। वे क्लास में पार्टिसिपेट करते हैं और अपनी जिज्ञासाओं को बिना हिचकिचाहट के व्यक्त करते हैं।

रेगुलर स्टडी

टॉपर्स रेगुलर स्टडी करते हैं। वे परीक्षा के समय में ही नहीं, बल्कि पूरे साल भर पढ़ाई करते हैं। इससे उन्हें विषयों की गहरी समझ होती है और वे जानकारी को अच्छी तरह से याद रख पाते हैं।

सेल्फ मॉटिवेशन

टॉपर्स में एक सेल्फ मॉटिवेशन होती है जो उन्हें अपने टारगेट की ओर बढ़ने में मदद करती है। वे अपनी सफलताओं और असफलताओं से सीखते हैं और हमेशा बेहतर करने की कोशिश करते हैं।

एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करना

आप अपने बच्चों को अलग-अलग जानकारी प्रदान करके उन्हें अनुशासित जीवन जीने के लिए, पढ़ाई करने के लिए और सारी एक्टिविटीज (activities) में पार्टिसिपेट करने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं। क्योंकि किसी भी बच्चे में यह पांच गुण होना बहुत जरूरी है तब जाकर बच्चा आगे बढ़ सकता है और उसका संपूर्ण विकास (allover development) हो सकता है।

टॉपर बच्चे केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि अन्य एक्टिविटीज में भी एक्टिव रहती हैं। वे स्पोर्ट्स, म्यूजिक, आर्ट आदि में भी अपनी रुचि दिखाते हैं जिससे उनका ऑलओवर डेवलपमेंट होता है। बच्‍चों में यह पांच गुण होना बहुत जरूरी है तब जाकर बच्चा आगे बढ़ सकता है और उसका संपूर्ण विकास (allover development) हो सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment