MPPSC Result : बैतूल की प्रतीक्षा ने एमपीपीएससी में हासिल की सफलता, इस पद के लिए हुआ चयन

MPPSC Result : बैतूल की प्रतीक्षा ने एमपीपीएससी में हासिल की सफलता, इस पद के लिए हुआ चयन
MPPSC Result : बैतूल की प्रतीक्षा ने एमपीपीएससी में हासिल की सफलता, इस पद के लिए हुआ चयन

MPPSC Result : बैतूल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2019 में शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया का परिणाम 26 दिसंबर को देर रात घोषित किया गया। जिसमें बैतूल के टिकारी निवासी स्व. रविंद्र वाईकर की सुपुत्री कु. प्रतीक्षा वाईकर का चयन मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के पद पर हुआ।

उल्लेखनीय है कि प्रतीक्षा ने  स्कूल की पढ़ाई टीआरएस मेमोरियल स्कूल बगडोना MPPSC Result  से 2013 में, एमएलबी भोपाल से ग्रेजुएशन 2016 में और एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई इंदौर से 2022 में पूर्ण की। उसके बाद एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की। (MPPSC Result)

वर्ष 2019 की भर्ती में कुल 484 पद थे जिसमें विभिन्न पदों के चयन हेतु प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई। जिसमें प्रतीक्षा का नाम सहायक संचालक (स्कूल शिक्षा विभाग) की सूची में 32वें क्रमांक पर अंकित है। प्रतीक्षा के चचेरे भाई अभिषेक वाईकर का नाम भी वेटिंग लिस्ट में है।  (MPPSC Result)

छोटी बहन एमएनसी में कार्यरत (MPPSC Result)

प्रतीक्षा के परिवार में उनकी माता, एक भाई और एक बहन है। माता किरण वाईकर ग्रहणी है। छोटी बहन मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और छोटा भाई हैदराबाद में डीआरडीओ में तकनीशियन है जिसका हाल ही में चयन हुआ है। (MPPSC Result)

चयन का इन्हें देती है श्रेय (MPPSC Result)

कोल इंडिया लिमिटेड के कार्मिक विभाग में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत प्रतीक्षा के चचेरे भाई राकेश वाईकर ने बताया कि इस कामयाबी का श्रेय प्रतीक्षा के पिता स्व. रविंद्र वाईकर को जाता है, जिन्होंने अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर इस मुकाम तक पहुंचाया।  (MPPSC Result)

प्रतीक्षा को बधाइयों का तांता (MPPSC Result)

इस अवसर पर मित्रों, सामाजिक बंधुओं एवं परिवारजन देवेंद्र, ललिता (चाचा-चाची), समरत, रामकली अतुलकर (बुआ-फूफा), श्रीमती शोभा, श्रीमती विमला (बड़ी मम्मी), राकेश शीतल वाईकर (भैया भाभी) एवं समस्त भाई-बहन, नीलिमा, ब्रजेश, प्रशांत, अभिषेक, द्वितीका, चयन, तुषार, नितेश, प्रतीक्षा, हिमानी, कविता, स्मिता, श्वेता, दीपिका, भारतीय बौद्ध महासभा बैतूल से संरक्षक कमल घोगरकर, जिला अध्यक्ष संदीप पाटिल, कमलेश ऊबनारे शिवकिशोर पाटिल, रामा अतुलकर, राजेश भुमरकर सहित सामाजिक संगठनों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। (MPPSC Result)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देशदुनियाकीताजाख़बरें (Hindi News) अबहिंदीमेंपढ़ें | Trending खबरोंकेलिएजुड़ेरहेbetulupdate.comसे | आजकीताजाखबरों (Latest Hindi News) केलिएसर्चकरेंbetulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News