
MPPSC Result : बैतूल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2019 में शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया का परिणाम 26 दिसंबर को देर रात घोषित किया गया। जिसमें बैतूल के टिकारी निवासी स्व. रविंद्र वाईकर की सुपुत्री कु. प्रतीक्षा वाईकर का चयन मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के पद पर हुआ।
उल्लेखनीय है कि प्रतीक्षा ने स्कूल की पढ़ाई टीआरएस मेमोरियल स्कूल बगडोना MPPSC Result से 2013 में, एमएलबी भोपाल से ग्रेजुएशन 2016 में और एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई इंदौर से 2022 में पूर्ण की। उसके बाद एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की। (MPPSC Result)
- यह भी पढ़ें : MPPSC Result : किसान का बेटा पूनम सिंग सलामे बना नायब तहसीलदार, विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं मानी हार
वर्ष 2019 की भर्ती में कुल 484 पद थे जिसमें विभिन्न पदों के चयन हेतु प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई। जिसमें प्रतीक्षा का नाम सहायक संचालक (स्कूल शिक्षा विभाग) की सूची में 32वें क्रमांक पर अंकित है। प्रतीक्षा के चचेरे भाई अभिषेक वाईकर का नाम भी वेटिंग लिस्ट में है। (MPPSC Result)
- यह भी पढ़ें : Death In Accident : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत, मेले से लौट रहे थे घर
छोटी बहन एमएनसी में कार्यरत (MPPSC Result)
प्रतीक्षा के परिवार में उनकी माता, एक भाई और एक बहन है। माता किरण वाईकर ग्रहणी है। छोटी बहन मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और छोटा भाई हैदराबाद में डीआरडीओ में तकनीशियन है जिसका हाल ही में चयन हुआ है। (MPPSC Result)
- यह भी पढ़ें : OTT Release 2024 : बड़े पर्दे पर बवाल मचाने आ रही ये फिल्में, जनवरी 2024 में देंगी दस्तक, इस दिन होगी रिलीज
चयन का इन्हें देती है श्रेय (MPPSC Result)
कोल इंडिया लिमिटेड के कार्मिक विभाग में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत प्रतीक्षा के चचेरे भाई राकेश वाईकर ने बताया कि इस कामयाबी का श्रेय प्रतीक्षा के पिता स्व. रविंद्र वाईकर को जाता है, जिन्होंने अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर इस मुकाम तक पहुंचाया। (MPPSC Result)
- यह भी पढ़ें : MPPSC RESULT 2019: MPPSC ने घोषित किए राज्य सेवा परीक्षा 2019 के नतीजे, सूची में देखें किन्हें मिली सफलता
प्रतीक्षा को बधाइयों का तांता (MPPSC Result)
इस अवसर पर मित्रों, सामाजिक बंधुओं एवं परिवारजन देवेंद्र, ललिता (चाचा-चाची), समरत, रामकली अतुलकर (बुआ-फूफा), श्रीमती शोभा, श्रीमती विमला (बड़ी मम्मी), राकेश शीतल वाईकर (भैया भाभी) एवं समस्त भाई-बहन, नीलिमा, ब्रजेश, प्रशांत, अभिषेक, द्वितीका, चयन, तुषार, नितेश, प्रतीक्षा, हिमानी, कविता, स्मिता, श्वेता, दीपिका, भारतीय बौद्ध महासभा बैतूल से संरक्षक कमल घोगरकर, जिला अध्यक्ष संदीप पाटिल, कमलेश ऊबनारे शिवकिशोर पाटिल, रामा अतुलकर, राजेश भुमरकर सहित सामाजिक संगठनों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। (MPPSC Result)
- यह भी पढ़ें : Tendupatta Sangrahan Dar 2024 : एमपी में तेंदूपत्ता संग्रहण की दर में इजाफा, श्रमिकों की बल्ले-बल्ले, आदेश जारी
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनियाकीताजाख़बरें (Hindi News) अबहिंदीमेंपढ़ें | Trending खबरोंकेलिएजुड़ेरहेbetulupdate.comसे | आजकीताजाखबरों (Latest Hindi News) केलिएसर्चकरेंbetulupdate.com