
Tendupatta Sangrahan Dar 2024 : भोपाल। मध्यप्रदेश में अब तेन्दूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा तय की गई है। इस संबंध में वन विभाग ने आदेश जारी कर दिये है।राज्य सरकार के इस निर्णय से वर्ष 2024 के संग्रहण वर्ष में प्रदेश के करीब 35 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों को आर्थिक लाभ होगा।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पिछले वर्ष के मुकाबले अब 162 करोड़ रूपये का अतिरिक्त पारिश्रिमिक मिलेगा।प्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण और व्यापार का कार्य मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ के माध्यम से किया जाता है। (Tendupatta Sangrahan Dar 2024)
राज्य में प्रतिवर्ष करीब 16 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण कार्य किया जाता है। तेन्दूपत्ता संग्रहण के माध्यम से प्रतिवर्ष मई और जून माह में वन क्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार की सुविधा मिलती है। (Tendupatta Sangrahan Dar 2024)
- यह भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: OnePlus के 5G फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से हैं लैस
मध्यप्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण की वर्ष 2017 में पारिश्रिमिक दर 1250 रूपये प्रति मानक बोरा थी।राज्य सरकार ने इस दर में समय-समय पर वृद्धि की। राज्य सरकार की इस निर्णय से अब तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बढ़ी हुई दर से 4000 रूपये प्रति मानक बोरा पारिश्रिमिक मिलेगा। (Tendupatta Sangrahan Dar 2024)
- यह भी पढ़ें : Tanisha Mukherjee Presentation : झलक दिखला जा में तनीषा मुखर्जी की इस प्रस्तुति ने किया भावुक, नेटिजन्स ने की सराहना
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनियाकीताजाख़बरें (Hindi News) अबहिंदीमेंपढ़ें | Trending खबरोंकेलिएजुड़ेरहेbetulupdate.comसे | आजकीताजाखबरों (Latest Hindi News) केलिएसर्चकरेंbetulupdate.com