MP Weather Update: एक तरफ गिरता तापमान, दूसरी तरफ बारिश! मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम के लगातार 2 रंग देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां तापमान गिर रहा है, ठंड बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर कई जिलों में अभी भी बारिश हो रही है। आज 16 अक्टूबर को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

प्रदेश के भोपाल, इंदौर और सागर संभाग में मौसम अब ठंड की दस्तक देने लगा है। रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है और कई जगह पारा 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। इसके विपरीत प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

आज इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मानसून के लौटने के बावजूद अभी भी कुछ इलाकों में नमी बनी हुई है, जिसके कारण रुक-रुककर हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को बड़वानी, धार, खरगौन, इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सिहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में बादल छाने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

MP Weather Update: एक तरफ गिरता तापमान, दूसरी तरफ बारिश! मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज अलर्ट

बुधवार को इन जिलों में बरसे बादल

बुधवार को भी इन क्षेत्रों में मौसम बदला हुआ नजर आया। दिन भर बादल छाए रहे, जिससे तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई, हालांकि यह वर्षा रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की गई।

नौगांव में 15 पर पहुंचा तापमान

रात के तापमान की बात करें तो मंगलवार और बुधवार की रातों में कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। छतरपुर के नौगांव में सबसे कम 15.4 डिग्री, रीवा में 18.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.8 डिग्री, मलाजखंड में 19.2 डिग्री, दतिया में 17.1 डिग्री, धार में 17.4 डिग्री, गुना में 19 डिग्री, खंडवा में 15.4 डिग्री, खरगोन में 15.8 डिग्री, राजगढ़ में 16.6 डिग्री, रतलाम में 18.6 डिग्री, श्योपुर में 18.4 डिग्री और शिवपुरी में 16 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

MP Weather Update: एक तरफ गिरता तापमान, दूसरी तरफ बारिश! मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज अलर्ट

बड़े शहरों में भी ठंड का असर

बड़े शहरों में भी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री, ग्वालियर में 18 डिग्री, इंदौर में 18.2 डिग्री, उज्जैन में 20 डिग्री और जबलपुर में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तापमान में यह गिरावट आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है।

अगले सप्ताह तक मिला जुला मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार पूरा प्रदेश मानसून से मुक्त हो चुका है, यानी अब मानसून की औपचारिक विदाई हो गई है। हालांकि, अगले एक सप्ताह तक दक्षिणी जिलों में बादल छाने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

इसलिए बन रही बूंदाबांदी की स्थिति

इस साल मानसून का सफर 3 महीने 28 दिनों तक चला। 16 जून को मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री हुई थी और 13 अक्टूबर को इसके लौटने की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके बावजूद वातावरण में मौजूद नमी के कारण बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 अक्टूबर को दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार जताए हैं।

उत्तर भारत में बर्फबारी का असर

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहां से चलने वाली ठंडी उत्तरी हवाएं अब मध्यप्रदेश की ओर आ रही हैं। इन्हीं हवाओं के कारण प्रदेश में रात का तापमान नीचे जा रहा है और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है।

नीचे जा रहा सुबह-रात का तापमान

प्रदेश में ठंडी हवाओं के असर से अब सुबह और रात का तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। आने वाले दिनों में यह ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि उत्तर भारत में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा तो अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड का असर साफ महसूस किया जाने लगेगा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment