MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज दुरूस्त होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान जमकर तबाही मचा रहे हैं। गुरुवार को जारी बुलेटिन में भी अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा गुरुवार जारी बुलेटिन में उज्जैन संभाग के जिलों के अलावा भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिर सकती है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
- यह भी पढ़ें : Gk Questions In Hindi : काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी, बताएं क्या है वह चीज?
भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम (MP Weather Alert)
राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में आसमान पर आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं हल्की वर्षा के साथ वज्रपात और 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
- यह भी पढ़ें : Automatic Desi Matka: शख्स ने जुगाड़ से मिट्टी के घड़े को बना दिया ऑटोमैटिक मटका, ये टैलेंट देख हैरान हुए लोग…
शादियों में खलल डाल रही बारिश (MP Weather Alert)
बीते कई दिनों से प्रदेश भर में मौसम बिगड़ा है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बारिश और आंधी-तूफान से बैतूल जिले सहित अनेक स्थानों पर कहीं शादी के टेंट उड़ रहे हैं तो कहीं सारी तैयारियों पर पानी फिर रहा है।
मंडी में तरबतर हुआ अनाज (MP Weather Alert)
गुरुवार शाम को भी बैतूल जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इससे बडोरा मंडी में रखा किसानों का अनाज पानी में पूरी तरह से गीला हो गया। इससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। बारिश इतनी तेजी से आई कि किसानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। नीचे देखें वीडियो…
- यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024 : एमपी की आधा दर्जन सीटों के लिए कल होगा चुनाव, इन दस्तावेजों से भी डाल सकेंगे वोट
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇