MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में अभी मानसून ने भले ही दस्तक न दी हो, लेकिन अधिकांश हिस्सों में प्री-मानसून उसकी कसर पूरी कर रहा है। आज मंगलवार को भी कई जिलों में प्री-मानसून की तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इसके चलते बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जबलपुर, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में आंधी के साथ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भी बारिश संभव
इसके अलावा हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, देवास, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर और रायसेन में भी गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
- यह भी पढ़ें : Dairy Farming Loan : डेयरी व्यवसाय से होती है जमकर कमाई, शुरू करने मिलता है 40 लाख तक ऋण
इन जिलों में गर्मी का असर (MP Weather Alert)
इसके विपरीत प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, मऊगंज, सीधी, सतना, रीवा, मैहर और सिंगरौली जिलों में गर्मी का असर रहेगा।
- यह भी पढ़ें : Cyber Fraud : अब फर्जी अफसर बन कर लोगों को ठगने वालों की खैर नहीं, सीबीआईसी ने उठाए यह कदम
किसानों के लिए यह सलाह (MP Weather Alert)
♦ मौसम विभाग ने किसानों को भी इस मौसम को देखते हुए सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार बुआई के लिए जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के दूसरे सप्ताह का समय उपयुक्त है। आने वाले दिनों में जिन स्थानों पर 100 एमएम या 4 इंच वर्षा हो जाएं, वहां बुआई करना उचित होगा।
♦ पर्याप्त वर्षा होने की स्थिति में या सिंचाई की सुविधा के अनुसार 23 जून के बाद धान की नर्सरी के लिए खेत तैयार करें। कपास या सोयाबीन की बुआई मानसून आने के पश्चात भूमि में पर्याप्त नमी होने की स्थिति में ही करें।
♦ अरहर की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें। जिन किसान भाइयों के पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो, वे हरी खाद हेतु मक्का या ढेंचा की बोवनी करें।
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com