MP Rain Alert Today: मध्यप्रदेश में बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भी प्रदेश के 35 जिलों में बारिश होने और आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी है। मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश होने और आंधी-तूफान चलने का अलर्ट है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 26 मई को जारी बुलेटिन के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, पांढुर्णा जिलों में बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।

इन जिलों में आंधी-तूफान (MP Rain Alert Today)
इनके अलावा नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में वज्रपात होने के अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेगी। इसी तरह सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर जिलों में वज्रपात होने के अलावा 30 से 40 की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी।

कल इन जिलों में होगी बारिश (MP Rain Alert Today)
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में बारिश होने और आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी है।

तापमान की यह रही स्थिति (MP Rain Alert Today)
रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 40 डिग्री सेल्सियस तापमान छतरपुर के खजुराहो में दर्ज किया गया। इसके अलावा टीकमगढ़ में 39.5, छतरपुर के नौगांव में 39, ग्वालियर में 38.5, रतलाम में 38.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इसलिए बदला है प्रदेश का मौसम (MP Rain Alert Today)
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार वर्तमान में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। इसलिए प्रदेश में मौसम बदला है। आने वाले 4 दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
- निम्न दवाव का क्षेत्र मराठवाड़ा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों पर बना हुआ है, जिससे संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है।
- एक ट्रफ मराठवाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में बने निम्र दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तरी तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा होते हुए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक माध्य समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किमी ऊपर, ऊंचाई पर दक्षिण की ओर झुकाव के साथ विस्तृत है।
- पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है, जिससे संबद्ध ट्रफ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में ऊपर है।
- एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई पर सक्रिय है।
- एक ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों से ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। (MP Rain Alert Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com