MP News : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ चल रहा है। इससे किसानों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से 30 जिलों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं 15 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, धार, इंदौर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है।
यह है संभावित पूर्वानुमान
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए संभावित पूर्वानुमान भी जताया है। इसके अनुसार प्रदेश के बैतूल, अनुपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
इसके अलावा भोपाल, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
बीते 24 घंटों में यहां बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलो से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है।
जिलों में यह रही स्थिति
कल से आज प्रात: तक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतुल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह सागर, छतरपुर, मैहर में गरज-चमक का मौसम रहा या तेज हवाएं चलीं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com