Nag Nagin Ka Video : नाग-नागिन का खूंखार अंदाज देख सिहर उठे लोग

Nag Nagin Ka Video : नाग-नागिन का खूंखार अंदाज देख सिहर उठे लोग

Nag Nagin Ka Video : सांप जैसे जीव घर हो या खेत, कहीं भी नजर आ सकते हैं। हालांकि रिहायशी इलाकों में तो सांप खुद ही डरे हुए रहते हैं और वे केवल खुद को छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन खेतों में उनकी यह स्थिति नहीं रहती है। खेत एक तरह से उनका प्राकृतिक आवास होता है।

यही कारण है कि खेतों में किसानों को ज्यादा सावधान रहना पड़ता है। किसानों के साथ समस्या यह होती है कि वे सांप के डर से खेत जाना भी नहीं छोड़ सकते हैं। यही कारण है कि सावधानी बरतते हुए ही सही, वे वर्ष भर खेत जाते हैं और अपने काम भी निपटाते हैं।

इसके बावजूद यह सांप कभी-कभी खेत में भी ऐसी जगह आ जाते हैं जिससे किसानों का रहना और काम करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन सांपों का रेस्क्यू करके उन्हें दूर पहुंचाना जरुरी हो जाता है।

यूं तो अकेला कोबरा ही किसी की भी हालत खराब करने के लिए होता है। वहीं कोबरा नागिन तो उससे भी खतरनाक होती है। अब यदि खतरनाक कोबरा और उससे भी खूंखार कोबरा नागिन यदि एक ही साथ मौजूद हो तो सोचिए कि देखने वाले के क्या हाल हो सकते हैं।

यू ट्यूब पर शेयर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरियाणा के सर्प मित्र सतीश फफड़ाना ने करीब एक साल पहले शेयर किया था। जिसे आज भी खासा पसंद किया जा रहा है। इसे अभी तक 5.9 मिलीयन लोग देख चुके हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी खेत में मोटर पंप के स्टार्टर वगैरह जिस कमरे में लगे हैं, वहां नाग-नागिन का जोड़ा है। सर्प मित्र के पहुंचने पर वे एक लोहे की प्लेट के नीचे छिपे हुए थे। सर्प मित्र द्वारा प्लेट उठाते ही वे दोनों बेहद आक्रामक हो गए।

वे बार-बार फन से हमला कर डंसने का प्रयास करते रहे। सर्प मित्र द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें काबू किया गया और बाहर लाया गया। बाहर लाने पर भी वे बार-बार हमला करते रहे। उनका आक्रामक अंदाज देख वहां मौजूद लोग ही नहीं बल्कि वीडियो देखने वाले भी सिहर उठते हैं।

यहां देखें नाग-नागिन के आक्रामक अंदाज का यह वीडियो…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment