MP News: मध्य प्रदेश शासन ने किसानों के लिए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार) एवं बाजरा के उपार्जन के लिए 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पंजीयन तिथी घोषित की है। बैतूल जिले में धान एवं मोटा अनाज उपार्जन के लिए समिति स्तर पर 17 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा शासन ने पंजीयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए है।
मोटा अनाज उपार्जन के लिए किसानों को पंजीयन कराने शासन ने अन्य विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन के लिए इच्छुक कृषकों के नवीन पंजीयन हेतु शासन ने एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, ई-उपार्जन कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाएं आदि विकल्प उपलब्ध कराए गए है।
जिला आपूर्ति अधिकारी बैतूल केके टेकाम ने बताया कि सिकमी/बटाईदार, कोटवार, वनपट्टीधारी एवं प्रमाण पत्र धारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर उपलब्ध होगी। खरीफ एवं रबी विपणन मौसम में जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य उपज विक्रय करने हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया था, ऐसे किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में पंजीयन हेतु दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है।
किसान के विगत वर्ष में पंजीयन में उल्लेखित आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाईल नंबर में किसी प्रकार के परिवर्तन/संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरूप पंजीयन केन्द्र पर लाने होंगे। यहां पर आवश्यकता के अनुरूप संशोधन कर दिया जाएगा।
- Also Read: MP Election 2023: शिव या नाथ… महिलाएं और फर्स्ट टाइम वोटर ही तय करेंगे किसके सिर पर होगा ताज
आकस्मिक निरीक्षण में मिली खामियां, शिक्षकों को शोकॉज नोटिस
निपुण भारत कार्यक्रम मिशन अंकुर अंतर्गत एफएलएएन क्रियान्वयन एवं शालेय व्यवस्था के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक बैतूल संजीव श्रीवास्तव द्वारा 9 सितंबर को ईपीईएस शाला सोनाघाटी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शाला प्रधान पाठक अर्चना सलामे एवं शाला निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षिका धारादेवी नरवरे द्वारा एफएलएएन क्रियान्वयन में लापरवाही किए जाने के विषय में कारण बताओ सूचना जारी किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई।