MP Lok Sabha Chunav: (भोपाल)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
श्री राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-6 टीकमगढ़ (अजा) में 49.84 प्रतिशत, क्र.-7 दमोह में 45.69 प्रतिशत, क्र.-8 खजुराहो में 43.89 प्रतिशत, क्र.-9 सतना में 47.68 प्रतिशत, क्र.-10 रीवा में 37.55 प्रतिशत एवं क्र.-17 होशंगाबाद में 55.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली जानकारी
आपने कितने पोलिंग बूथ देखे? अभी कहां पर हैं? आपकी गाड़ी आधे घण्टे से क्यों खड़ी है? मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने यह जानकारी स्टेट कंट्रोल रूम से सीधे सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर्स लगातार पोलिंग बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें।
इन जिलों के अधिकारियों से की चर्चा (MP Lok Sabha Chunav)
श्री राजन ने जिला कटनी, नरसिंहपुर, छतरपुर और नर्मदापुरम जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर आफिसर्स से बात की। नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आफिसर पुनीत ने बताया कि वे 5 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुके हैं। मतदान केन्द्रों में मतदाता लाइन में लगे हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
उन्होंने वेब कैमरा के माध्यम से विभिन्न मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये।
यह रहे इस दौरान मौजूद (MP Lok Sabha Chunav)
इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तरूण राठी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024 : एमपी की आधा दर्जन सीटों के लिए कल होगा चुनाव, इन दस्तावेजों से भी डाल सकेंगे वोट
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇