यूटिलिटी अपडेट

Gk Questions In Hindi : देर रात तक मोबाइल देखने से कौन-सी बीमारी होती है?

GK Questions In Hindi: Which disease is caused by watching mobile till late night?

Gk Questions In Hindi : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। 

आज का सवाल : देर रात तक मोबाइल देखने से कौन-सी बीमारी होती है?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Gk Questions In Hindi)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (Gk Questions In Hindi)

  • प्रश्न. लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह 2024 में किसको वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया है?

उत्तर: नोवाक जोकोविच

  • प्रश्न. कहाँ में पहला अंतर्राष्ट्रीय इंद्रधनुष पर्यटन सम्मेलन आयोजित किया गया है?

उत्तर: नेपाल की राजधानी ‘काठमांडू’

  • प्रश्न. किसके शोधकर्ताओं ने गुजरात की लिग्नाइट खदान से प्रागैतिहासिक सांप के जीवशम की खोज की है?

उत्तर: IIT रुड़की

  • प्रश्न. भारत में प्रत्येक वर्ष किस तिथि को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ मनाया जाता है?

उत्तर: 24 अप्रैल

  • प्रश्न. कौन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पहली महिला वाइस चांसलर बनी है?

उत्तर: प्रोफेसर नईमा खातून

  • प्रश्न. भारत की ‘गीता सबरवाल’ को कहाँ में UN की स्थानीय समन्वयक नियुक्त किया गया है?

उत्तर: इंडोनेशिया

  • प्रश्न. भारत के किस स्क्वैश खिलाड़ी ने पेशेवर स्क्वैश से संन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर: सौरव घोषाल

  • प्रश्न. किसको कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का CVO नियुक्त किया गया है?

उत्तर: निधि एस जैन

  • प्रश्न. गोवा के राज्यपाल ‘पी.एस. श्रीधरन पिल्लई’ ने कौन सी पुस्तक लिखी है?

उत्तर: Heavenly Islands of Goa

आज के सवाल का जवाब (Gk Questions In Hindi)

जवाब – फॉर्मेसी (pharmeasy।in) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सूखी आंखें, दृष्टि का धुंधलापन और आंखों से संबंधित अन्य लक्षण हो सकते हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने फोन के आदी हैं और उन्हें पर्याप्त नींद नहीं मिलती है, जिसकी वजह से फिर से आंखों पर तनाव और दृष्टि संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। एक और समस्या जो रात में स्मार्टफोन के उपयोग के कारण उत्पन्न होती है, वह है एक आंख में अल्पकालिक अंधापन।

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button