MP heavy rain alert: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 30 अक्टूबर को कई जिलों में खतरा बढ़ा

MP heavy rain alert: कई सिस्टम एक साथ एक्टिव होने के कारण मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। आज 28 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आने वाले 4 दिनों तक भी मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं 30 अक्टूबर को तो 7 जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी का ऑरेंज अलर्ट भी है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि 28 अक्टूबर को प्रदेश के मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में भारी वर्षाग् हो सकती है। इन जिलों में 24 घंटों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

MP heavy rain alert: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 30 अक्टूबर को कई जिलों में खतरा बढ़ा

इसके अलावा विदिशा, राजगढ़, रतलाम, आगर, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में वज्रपात होने और तेज आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। इन सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष सभी जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा।

MP heavy rain alert: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 30 अक्टूबर को कई जिलों में खतरा बढ़ा

29 अक्टूबर को इन जिलों में भारी बारिश

इसके बाद 29 अक्टूबर को प्रदेश के बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, श्योपुर और मुरैना में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बाकी सभी जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक और तेज हवाएं चलने का मौसम बना रहेगा।

MP heavy rain alert: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 30 अक्टूबर को कई जिलों में खतरा बढ़ा

30 अक्टूबर को बारिश मचाएगी तबाही

30 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में मौसम बेहद खराब रहेगा। इस दिन कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। वहीं पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी में भारी बारिश होने की चेतावनी है। अन्य जिलों में भी बारिश का मौसम बना रहेगा।

31 अक्टूबर को इन जिलों में भारी वर्षा

31 अक्टूबर को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें मऊगंज, सीधी, सिंगरौली शामिल है। इन जिलों में 24 घंटों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का मौसम बना रहेगा। वहीं 1 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट तो नहीं है, लेकिन प्रदेश भर में हल्की बारिश की संभावना जरुर है।

बीते 24 घंटों में इन जिलों में बरसे बदरा

प्रदेश में बीते 24 घंटों में भी अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, भोपाल, शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।

किस शहर या गांव में कितनी बारिश

इस दौरान थांदला में 121.2, मेघनगर में 120, बड़ौदा में 120, श्योपुर में 115, नागदा में 100, कराहल में 100, धुंधड़का में 98, झाबुआ में 97.1, रामा में 90.2, पिपलोदा में 90, जावरा में 89, मल्हारगढ़ में 88, पेटलावद में 85, विजयपुर में 85, घाटीगांव में 82, सैलाना में 82, बड़ौद में 80, रतलाम में 78, कुंभराज में 77, बदनावर में 76, बैराड़ में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इनके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई है।

शिवपुरी में रहा सबसे कम तापमान

बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान शिवपुरी में 16 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा राजगढ़ में 17, दतिया में 17.9, छतरपुर के नौगांव में 18 और ग्वालियर में 18.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जबलपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment