MP PWD inspection report: एमपी गजब है… 35 कार्यों का औचक निरीक्षण, 27 में मिलीं खामियां, क्या करते हैं अफसर..?

MP PWD inspection report: मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की 7 टीमों ने हाल ही में प्रदेश के 7 जिलों में निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इन जिलों में सीहोर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, अलीराजपुर, अनूपपुर, रतलाम और पन्ना शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान कुल 35 निर्माण कार्यों की जांच की गई। इनमें 21 कार्य लोक निर्माण विभाग के सड़क और पुलों से संबंधित थे, 6 कार्य पीआईयू के भवन निर्माण से जुड़े थे, 7 कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम और 1 कार्य मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के अधीन था।

निरीक्षण के बाद प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा एक बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के.पी.एस. राणा, भवन के प्रमुख अभियंता एस.आर. बघेल, तथा विभाग के मुख्य अभियंता पी.सी. वर्मा, बी.पी. बौरासी और बी.एस. मीणा मौजूद रहे। इसके अलावा मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव सहित अन्य मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री और निरीक्षण अधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े।

अलीराजपुर-जोबट मार्ग का घटिया मिला काम

बैठक में निरीक्षण दलों से मिली रिपोर्टों पर विस्तार से चर्चा की गई। अलीराजपुर जिले में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधीन अलीराजपुर से जोबट मार्ग की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। यह मार्ग बीओटी (एन्यूटी) योजना के तहत तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट में देरी और खराब स्थिति को देखते हुए संबंधित कंपनी मेसर्स अग्रोह टोल हाईवेज प्रा. लि., इंदौर पर डिले डेमेज का दंड लगाने और कार्य को रिस्क एंड कॉस्ट के आधार पर पूरा कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, धार के संभागीय प्रबंधक को मार्ग की खराब स्थिति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया।

ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति

शिवपुरी जिले में सेतु संभाग-ग्वालियर के तहत शिवपुरी से पोहारी-श्योपुर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की प्रगति धीमी पाई गई। इस पर कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग-ग्वालियर को निर्देश दिए गए कि वे रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर कार्य की गति बढ़ाएं और डायवर्जन मार्ग पर यातायात को सुचारू रखें ताकि नागरिकों को परेशानी न हो।

कहीं लेटलतीफी, कहीं खराब मिली रोड

अनूपपुर जिले में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अंतर्गत लंगाटोला से केलमनिया तक बनने वाले मार्ग के निर्माण में सुस्ती दर्ज की गई। बैठक में इस पर चिंता जताते हुए संबंधित मुख्य अभियंता को स्वयं स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

इसी तरह रतलाम जिले में रतलाम-सैलाना-बांसवाड़ा मार्ग की पुलियों की सतह खराब पाई गई। इस पर संबंधित मुख्य अभियंता को तुरंत सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए गए।

पन्ना, छिंदवाड़ा और सीहोर जिलों के कुछ कार्यों में भी आंशिक खामियां मिलीं। कुल 27 कार्यों में आंशिक सुधार की आवश्यकता बताई गई और अधिकारियों को इन्हें शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

अनुशंसाओं का पालन हों सुनिश्चित

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि निरीक्षण प्रतिवेदन में जिन अनुशंसाओं का उल्लेख किया गया है, उनका पालन सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। साथ ही, सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का समाधान समय पर और संतोषजनक ढंग से किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शिकायत का निराकरण करने के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए और एल-1 तथा एल-2 स्तर के अधिकारी सीधे संपर्क कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।

एप में जल्द पूरे किए जाएं ट्रैकिंग कार्य

बैठक में यह भी तय किया गया कि भास्कराचार्य संस्थान के समन्वय से लोक निर्माण सर्वेक्षण एप में सड़क, पुल और भवन ट्रैकिंग कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं। सड़क मरम्मत के साथ-साथ यातायात सुरक्षा, सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई, रोड मार्किंग, पेंटिंग और ब्लैकस्पॉट सुधार समय पर किया जाए।

गुणवत्ता पार नियमित रखें निगरानी

इसके साथ ही लोकपथ ऐप में दर्ज शिकायतों के निराकरण को भी समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया गया। बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति पर नियमित निगरानी रखी जाए ताकि राज्यभर में चल रहे सभी विकास कार्य निर्धारित समय और मानक के अनुरूप पूरे किए जा सकें।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment