Collector Action Betul 2025: कलेक्टर की सख्ती, अफसरों और कर्मचारियों का रोका गया वेतन, जुर्माना भी वसूला जाएगा

Collector Action Betul 2025: बैतूल। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लंबित अविवादित नामांतरण और अविवादित बटवारा के प्रकरण प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्टरश्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को दिए हैं।

कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लंबित राजस्व प्रकरणों को तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि 30 और 90 दिन से अधिक के लंबित प्रकरणों में संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदारों से प्रति प्रकरण 5 हजार की दंडात्मक राशि अधिरोपित की जाएं और यह राशि संबंधित अधिकारी के वेतन से कटौती की जाएं।

कैंप लगाकर करें प्रकरणों का निराकरण

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वरोजगार मूलक योजनाएं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना इत्यादि की समीक्षा कर इन योजनाएं के प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण के लिए विकासखंडवार कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी इन कैंपों में ज्यादा से ज्यादा प्रकरण बैंकों में प्रेषित कर निराकरण कराएं।

Collector Action Betul 2025: कलेक्टर की सख्ती, अफसरों और कर्मचारियों का रोका गया वेतन, जुर्माना भी वसूला जाएगा

महंगी पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विगत दिवस घोड़ाडोंगरी में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की शिकायत कर नाराजगी जारी की और घोड़ाडोंगरी बीएमओ संजीव शर्मा के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने और उनका 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के चिकित्सक डॉ सोनू गोंड, स्टाफ नर्स शिवरती धुर्वे, स्टाफ नर्स भावना पंडोले, वार्ड बॉय शैलेश बामनकर और गार्ड रंजीत के एक एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

तीन विभागों के एसडीओ का वेतन रोका

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में भू आवंटन के प्रकरणों में भी लापरवाही पर एसडीओ फॉरेस्ट, सिंचाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इत्यादि विभागों के सम्बन्धित अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शीघ्र भूमि आवंटन के समस्त प्रकरणों का निराकरण करने के भी सख्त निर्देश दिए।

Collector Action Betul 2025: कलेक्टर की सख्ती, अफसरों और कर्मचारियों का रोका गया वेतन, जुर्माना भी वसूला जाएगा

वन अधिकार प्रकरणों की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वन अधिकार के प्रकरणों की भी समीक्षा कर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि कैलेंडर जारी कर वन अधिकार के प्रकरणों का ग्राम, विकासखंड और जिला स्तरीय समिति की बैठक कर प्रकरणों का अनुमोदन कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में भी तत्परतापूर्वक जवाब दावे प्रस्तुत कर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

लंबित फाइलों का शीघ्र करें निराकरण

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने धरती आबा योजना में समस्त संबंधी विभागों को विभागीय योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई ऑफिस प्रणाली की समीक्षा कर सभी विभागों को निर्देश दिए कि लंबित फाइलों का शीघ्र निराकरण कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment