MP heavy rain alert: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं एक नए लो-प्रेशर एरिया के बनने से बारिश और तेज होने के आसार है। इधर आज रविवार को प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। शेष पूरे प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इधर बैतूल में कल तो बारिश नहीं हुई, लेकिन आज सुबह से लगातार बारिश चालू है।
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो गया है। जिसका असर अगले 1-2 दिन में एमपी में भी देखने को मिलेगा। प्रदेश में अभी ट्रफ की एक्टिविटी बनी हुई है। यह ट्रफ जिन हिस्सों से गुजर रही है, वहां भारी बारिश का अलर्ट है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। इन सभी वजहों से मध्यप्रदेश तरबतर हो रहा है।
रविवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (MP heavy rain alert)
मौसम विभाग ने रविवार 29 जून को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 24 घंटों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य सभी जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।

सोमवार को इन जिलों में बरसेंगे बदरा (MP heavy rain alert)
सोमवार 30 जून को ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़,छतरपुर, दमोह, सतना, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। 24 घंटों में यहां साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

मंगलवार को इन जिलों में झमाझम (MP heavy rain alert)
मंगलवार 1 जुलाई को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे के दौरान इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर और सिंगरौली में भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।
बुधवार को इन जिलों के लिए चेतावनी (MP heavy rain alert)
बुधवार 2 जुलाई को नीमच, मंदसौर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट है। श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है।
बैतूल में 5 इंच से ज्यादा बारिश (MP heavy rain alert)
बैतूल जिले में इस सीजन में अभी तक 5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि बीते 24 घंटे में यहां केवल 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई। बैतूल में 1.4, घोड़ाडोंगरी में 2, मुलताई में 4.3, प्रभातपट्टन में 3.2 और भीमपुर में 4 मिलीमीटर बारिश 24 घंटे में हुई है।
इस सीजन में आज सुबह तक बैतूल में 52, घोड़ाडोंगरी में 158, चिचोली में 139, शाहपुर में 171, मुलताई में 115, प्रभातपट्टन में 169, आमला में 118, भैंसदेही में 106, आठनेर में 109 और भीमपुर में 132 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले साल अभी तक 124.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
- Read Also: MP Mandi Wheat Rate Today: मध्यप्रदेश की मंडियों में कहां मिला सबसे ऊंचा भाव, कहां रही गिरावट
प्रदेश में इन जिलों में हुई बारिश (MP heavy rain alert)
बीते 24 घंटों में प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सतना के चित्रकूट में तेज बारिश हुई। सीधी में सवा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है। दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छतरपुर के खजुराहो, नौगांव, बालाघाट, बुरहानपुर, सीहोर, बड़वानी, डिंडौरी, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास समेत कई जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com