Congress Pachmarhi Training Camp: एमपी के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी क्लास, राहुल गांधी करेंगे वन-टू-वन चर्चा

Congress Pachmarhi Training Camp: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के लिए आगामी नवंबर माह में पचमढ़ी में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह कैंप 2 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा। जिसमें प्रदेश के सभी 71 जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे। पार्टी ने सभी जिलाध्यक्षों को इसके लिए दिशा-निर्देश भेज दिए हैं और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

खड़गे सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे मौजूद

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, जयराम रमेश, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव, शशिकांत सेंथिल, प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहेंगे। हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ है कि राहुल गांधी पचमढ़ी में कितने दिनों तक रुकेंगे, क्योंकि बिहार चुनाव को देखते हुए उनका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

Congress Pachmarhi Training Camp: एमपी के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी क्लास, राहुल गांधी करेंगे वन-टू-वन चर्चा

राहुल करेंगे जिलाध्यक्षों से सीधी बातचीत

ट्रेनिंग सत्र के दौरान राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को संबोधित करेंगे और उनसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत भी करेंगे। बताया गया है कि वे हर जिले की राजनीतिक परिस्थिति, स्थानीय चुनौतियों और संगठन के भविष्य की दिशा पर चर्चा करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों की स्थिति की विस्तृत जानकारी साझा करने का अवसर दिया जाएगा।

जिलाध्यक्षों के अलावा नहीं जाएगा कोई

कांग्रेस कार्यालय से भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिविर में केवल जिलाध्यक्षों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। उनके साथ आने वाले ड्राइवर, गनमैन या निजी सहायक (पीए) को शिविर स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी जिलाध्यक्षों को 2 नवंबर की सुबह 10 बजे तक पचमढ़ी के प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।

Congress Pachmarhi Training Camp: एमपी के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी क्लास, राहुल गांधी करेंगे वन-टू-वन चर्चा

जरूरी सामान साथ लाने के निर्देश

दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि पचमढ़ी नवंबर माह में ठंडा इलाका रहता है, जहां सुबह और रात के समय तापमान काफी नीचे चला जाता है। इसलिए जिलाध्यक्षों को पर्याप्त गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, थर्मल, मफलर, टोपी और शॉल साथ लाने की सलाह दी गई है। यह दस दिन का आवासीय शिविर होगा। इसलिए व्यक्तिगत उपयोग की चीजें और दवाएं भी साथ लाने को कहा गया है।

बीमार या उपचाररत लोगों के लिए विशेष निर्देश

अगर किसी जिलाध्यक्ष का इलाज चल रहा है तो उन्हें डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और दस दिनों की दवाएं साथ लानी होंगी। साथ ही, व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करने को कहा गया है। पार्टी ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के लिए खुद की तैयारी जरूरी है।

व्यवस्था और अनुशासन पर रहेगा जोर

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुशासन पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि वे समय पर उपस्थित रहें और पार्टी द्वारा तय नियमों का पालन करें। इसके अलावा हर व्यक्ति को अपने बैग और सूटकेस पर नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।

व्यायाम और दैनिक गतिविधियों की तैयारी

शिविर के दौरान सुबह व्यायाम और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, इसलिए सभी प्रतिभागियों को एक्सरसाइज के कपड़े और जूते साथ लाने को कहा गया है। साथ ही पार्टी संगठनात्मक प्रशिक्षण के अलावा संवाद कौशल और जनसंपर्क रणनीति पर भी चर्चा करने की योजना बना रही है।

क्या है इस शिविर का उद्देश्य

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस शिविर का उद्देश्य जिलाध्यक्षों को कांग्रेस की विचारधारा, संगठनात्मक ढांचे और आने वाले चुनावों के लिए तैयार करना है। यह कार्यक्रम कांग्रेस के लिए संगठनात्मक रूप से अहम माना जा रहा है, जिसमें नेतृत्व से लेकर स्थानीय स्तर तक की कड़ियों को मजबूत करने पर फोकस रहेगा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment