MP News Today: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश- खाद के लिए किसानों न लगना पड़े कतार में

MP News Today: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रायसेन जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने जिले से जुड़े कई जनहित के मुद्दों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों और आम नागरिकों से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही न हो। बैठक में कृषि, ग्रामीण विकास और उर्वरक मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

खाद लेने में न हो कोई भी परेशानी

बैठक की शुरुआत रायसेन जिले में रबी सीजन के लिए खाद की उपलब्धता की समीक्षा से हुई। श्री चौहान ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को खाद लेने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को लाइन में लगना न पड़े, इसके लिए वितरण व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाया जाएं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रबी की फसल के समय खाद की मांग बढ़ जाती है, इसलिए पहले से तैयारी जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितनी मात्रा में डीएपी की जरूरत है, उसका सही अनुमान लगाकर तुरंत सूचित करें ताकि केंद्र सरकार आवश्यक कार्रवाई कर सके।

कालाबाजारी या डायवर्जन बर्दाश्त नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि उर्वरक आपूर्ति में किसी तरह की गड़बड़ी, कालाबाजारी या डायवर्जन नहीं होना चाहिए। जो खाद जिस क्षेत्र के लिए भेजी गई है, उसका वितरण उसी क्षेत्र में हो। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद की कमी महसूस न हो और वे आश्वस्त रहें कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।

MP News Today: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश- खाद के लिए किसानों न लगना पड़े कतार में

रोजाना किया जाएं बुलेटिन जारी

श्री चौहान ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया या जिला प्रशासन के माध्यम से रोजाना एक बुलेटिन जारी किया जाए, जिसमें यह बताया जाए कि जिले में कितनी खाद उपलब्ध है और वितरण की क्या स्थिति है। इससे किसानों में भ्रम की स्थिति नहीं बनेगी और वे भरोसे के साथ अपनी खेती कर सकेंगे।

फसल नुकसान का सही सर्वे जरूरी

बैठक में श्री चौहान ने फसल नुकसान के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोयाबीन की फसल को इस बार भारी नुकसान हुआ है, इसलिए स्थानीय अधिकारी सही आकलन करें और रिपोर्ट शीघ्र भेजें। उन्होंने कहा कि यदि सर्वे आरबी 6/4 के प्रावधानों और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुसार किया गया है, तो किसानों को उनका बीमा दावा दिलवाने की पूरी जिम्मेदारी उनकी है।

MP News Today: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश- खाद के लिए किसानों न लगना पड़े कतार में

सही तरीके से हो क्रॉप कटिंग प्रयोग

केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर से पूछा कि क्या क्रॉप कटिंग प्रयोग पूरे कर लिए गए हैं। यदि हां, तो उनकी रिपोर्ट राज्य सरकार के माध्यम से तुरंत उन्हें भेजी जाए ताकि वे बीमा एजेंसियों से चर्चा कर सकें। श्री चौहान ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि सर्वे सही तरीके से हो ताकि किसानों को राहत मिल सके।

फसल नुकसान को लें गंभीरता से

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अरहर, सोयाबीन और मक्का की फसलों के नुकसान को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि रिमोट सेंसिंग से गेहूं की फसल का आकलन ठीक से हो जाता है, लेकिन सोयाबीन के मामले में यह सटीक नहीं रहता, इसलिए मैदानी सर्वे और क्रॉप कटिंग के माध्यम से सही रिपोर्ट तैयार की जाए।

बाढ़ पीड़ितों की मदद पर चर्चा

बैठक के दौरान श्री चौहान ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अपने दौरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के मकान बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें शीघ्र राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे क्षति की रिपोर्ट जल्द तैयार करें ताकि ग्रामीण विकास मंत्रालय की मदद से प्रत्येक पात्र परिवार को घर और शौचालय सहित लगभग 1.60 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह है कि जिन लोगों के घर बाढ़ में ढह गए हैं, उनके लिए जल्द नए मकान बन सकें।

शहर की सड़कों और स्वच्छता पर भी ध्यान

बैठक के अंत में केंद्रीय मंत्री ने रायसेन नगर पालिका की सड़कों की स्थिति और शहर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिवाली के मद्देनजर शहर की सड़कों की मरम्मत, सफाई और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नगर पालिका और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि त्योहारों के समय शहर की सुंदरता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएं।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment