Betul Theft News: मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में एक कपड़ा व्यवसायी के गोदाम से दिवाली से पहले एक लाख से ज्यादा की साड़ियां चोरी हो गईं। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह साड़ियां दुकान के ही 2 कर्मचारियों ने एक बारदाना खरीदने वाले के साथ मिलकर चुराई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी विवेक पिता राजकुमार बोथरा उम्र 40 वर्ष निवासी गोठी कॉलोनी बैतूल ने इस संबंध में थाना कोतवाली बैतूल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नागपुर से बुलवाया था नया स्टॉक
रिपोर्ट के अनुसार उनकी कोठीबाजार में राम मंदिर के सामने कपड़ों की दुकान स्थित है। आगामी दीपावली पर्व के लिए उन्होंने नागपुर से साड़ियों का नया स्टॉक मंगवाया था। यह स्टॉक दुकान के सामने स्थित अपने गोदाम में रखा था।

गाड़ी में भरकर भेज दिए पार्सल
14 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच दुकान के कर्मचारी महादेव अतुलकर एवं गुफरान खान ने बारदाना (खड्डा) खरीदने वाले व्यक्ति रवि सुरे के साथ मिलकर गोदाम से साड़ियों के पार्सल चोरी कर लिए। तीनों ने चोरी की गई साड़ियों को बारदानों के साथ रवि की गाड़ी में रखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
- यह भी पढ़ें : Diwali 2025 salary: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, धूमधाम से मना सकेंगे त्योहार
अन्य कर्मचारियों ने देखा चोरी करते
घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुकान के अन्य कर्मचारी राजा देशमुख, खुवराज कापसे एवं रोहित बचले हैं, जिन्होंने पूरी घटना देखी। चोरी गई साड़ियों की अनुमानित कीमत लगभग 110000 (एक लाख दस हजार रुपये) है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 303(2), 306, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा जिले में दीपावली पर्व के मद्देनजर व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों महादेव अतुलकर, गुफरान खान और रवि सुरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
व्यापारियों-दुकानदारों से यह अपील
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने जिले के सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने दुकानों एवं गोदामों में रखे सामान को सुरक्षित रखें। सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
