Moong Kharidi MP: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मूंग की फसल को लेकर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। इसे लेकर किसानों में खासा आक्रोश है। किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं वहीं आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है। दूसरी ओर सरकार के रूख के चलते आम लोगों में भी रोष देखा जा रहा है।
प्रदेश सरकार का कहना है कि किसानों द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल को जल्द तैयार करने के लिए ऐसे कीटनाशक इस्तेमाल किए जा रहे हैं जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। इसके चलते समर्थन मूल्य पर मूंंग की खरीदी नहीं किए जाने का ऐलान सरकार की ओर से किया गया है। सरकार के इस निर्णय से उन किसानों में असंतोष है, जिन्होंने तगड़ी राशि लगाकर मूंग की फसल तैयार की और अब खरीदी का इंतजार कर रहे हैं।
बैतूल में किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा (Moong Kharidi MP)
भारतीय किसान संघ ने बैतूल में मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को मूंग गिरदावरी और पंजीयन कराकर मूंग खरीदी को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष संतोष पाल ने बताया कि मूंग खरीदी का कार्य सरकार त्वरित करें परन्तु अभी तक गिरदावरी और पंजीयन का काम चालू नहीं हुआ है। शासन की मंशा मूंग न खरीदने की प्रतीत हो रही है।

तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन (Moong Kharidi MP)
ज्ञापन में चेतावनी की गई है कि पंजीयन करने और मूंग खरीदने की व्यवस्था नहीं बनाई तो संघ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा। इस अवसर संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। उन सभी ने भी जल्द से जल्द खरीदी शुरू करने की मांग की है।
नर्मदापुरम में भी सामने आई नाराजगी (Moong Kharidi MP)
उधर नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा में भी किसानों की नाराजगी सामने आई है। सरकार द्वारा मूंग खरीदी के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए जाने से आक्रोशित किसानों ने कांग्रेस के साथ मिलकर जन जागरण रैली निकाली और विरोध स्वरूप सभा का आयोजन किया।
आठ गांवों के किसान हुए शामिल (Moong Kharidi MP)
इस जन जागरण रैली में सोनतलाई, बिछुआ, गवाड़ी, मरोड़ा, खापानाला, रामपुर गुर्रा और केसला गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए। किसानों ने ट्रैक्टर रैली भी निकाली और सरकार से मूंग की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग की।

हजारों एकड़ में बोई थी मूंग फसल (Moong Kharidi MP)
किसान नेता राकेश मालवीय के अनुसार इस बार किसानों ने हजारों एकड़ में मूंग की फसल बोई है और कुछ ही दिनों में फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। किसानों की पूरी कमाई इस फसल पर टिकी है, लेकिन सरकार ने अभी तक मूंग खरीदी की प्रक्रिया शुरू नहीं की, जिससे किसानों में भारी निराशा है।
खरीदी नहीं हुई तो होगा बड़ा नुकसान (Moong Kharidi MP)
किसानों ने चेताया कि यदि सरकार मूंग की खरीदी नहीं करती है, तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। अगली फसल की बोवनी के लिए भी किसान कर्ज में डूब सकते हैं और साहूकारों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेना पड़ सकता है। कांग्रेस नेता रामभरोस चोरे ने कहा कि किसानों को हर साल किसी न किसी कारण से नुकसान उठाना पड़ता है।
- Read Also: Betul Crime News: डकैती का पर्दाफाश, विदिशा और रायसेन से साथी बुलाकर दिया था वारदात को अंजाम
मूंग से ही मिलता है किसानों को सहारा (Moong Kharidi MP)
कभी अधिक बारिश, कभी फसल की बीमारी। ऐसे में मूंग एकमात्र ऐसी फसल है जिससे थोड़ी बहुत भरपाई हो पाती है, लेकिन इस बार सरकार की उदासीनता से किसानों को एक और बड़ा झटका लग सकता है। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने जल्द ही मूंग खरीदी के रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए, तो वे और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर किसानों को राहत देने की मांग की।

आम लोगों ने उठाए यह सवाल (Moong Kharidi MP)
दूसरी ओर सरकार के रवैये से आम लोगों में भी रोष है। लोगों का कहना है कि सरकार ने इस मूंग को मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता कर खरीदी से हाथ तो खड़े कर दिए, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की, जिससे कि लोग इसका उपयोग करने से बच सके। इससे तो साफ है कि सरकार को लोगों के स्वास्थ्य की कोई चिंता ही नहीं है।
गाइड लाइन जारी करें, प्रतिबंधित करें (Moong Kharidi MP)
लोगों का कहना है कि यदि यह मूंग वाकई में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तो सरकार को पहली फुर्सत में इसकी बिक्री प्रतिबंधित करना चाहिए। इसके साथ ही गाइल लाइन भी जारी करना चाहिए, जिससे लोग भी सचेत हो सके। लेकिन, सरकार ने अभी तक न तो बिक्री प्रतिबंधित की और न ही गाइड लाइन जारी की, जिससे यही लगता है कि सरकार को लोगों के स्वास्थ्य की कोई फिक्र ही नहीं है।
- Read Also: MP Weather Update : 10 के बाद दस्तक देगा मानसून, आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां चलेगी लू
हानि का स्तर किया जाएं सार्वजनिक (Moong Kharidi MP)
लोगों की ओर से भी मांग उठाई जा रही है कि सरकार ने यदि मूंग की कहीं जांच कराई है तो यह स्पष्ट करें कि उसके उपयोग से मानव स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान का स्तर क्या हो सकता है, क्या-क्या क्षति पहुंच सकती है। यह भी सार्वजनिक करें कि किस-किस क्षेत्र में उपजाई मूंग में ऐसे नुकसानदेह तत्व पाए गए हैं।
बेकसूर किसानों को भी नुकसान (Moong Kharidi MP)
लोगों का कहना है कि जरुरी नहीं कि सभी किसानों ने ही उक्त कीटनाशक का इस्तेमाल किया हो, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं किए जाने से लोग उन किसानों का माल भी नहीं खरीदेंगे, जिन्होंने ऐसा कोई कीटनाशक उपयोग नहीं किया। इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए सरकार या तो मूंग खरीदी करें या फिर वह नुकसानदेह है तो उसकी बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित करें।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com