Jio Unlimited Plan : अगर आप भी ऐसे मोबाइल प्लान की तलाश में हैं जिसमें लंबी वैधता, प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलें वो भी बजट में तो रिलायंस जियो का नया ₹666 वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए यह खास प्रीपेड प्लान पेश किया है जो कई मायनों में काफी लाभदायक साबित हो सकता है।
₹666 वाले जियो प्लान की फायदे Jio Unlimited Plan
Jio Unlimited Plan : रिलायंस जियो का यह नया रिचार्ज प्लान 77 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाता है, जिससे कुल 126GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा, यूज़र्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है।

इस तरह, जो यूजर्स बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते और मीडियम यूसेज के लिए एक बेहतर प्लान की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार विकल्प बनकर सामने आता है।
इंटरनेट, कॉलिंग और SMS Jio Unlimited Plan
- डेटा: 1.5GB प्रतिदिन (कुल 126GB)
- कॉलिंग: सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड
- SMS: 100 SMS प्रतिदिन
- वैधता: पूरे 77 दिन
इस प्लान के और भी फायदे Jio Unlimited Plan
जियो अपने सभी प्रीपेड प्लानों के साथ कुछ अतिरिक्त डिजिटल सेवाएं भी मुफ्त में देता है। इस ₹666 वाले प्लान में आपको इन ऐप्स का एक्सेस मिलेगा , जिसमे JioCinema के साथ फिल्में, वेब सीरीज और OTT कंटेंट देख सकते हैं। JioTV: लाइव टीवी चैनल और शोज़ देखने के लिए। JioCloud: ऑनलाइन डेटा स्टोरेज की सुविधा के लिए।
इन सेवाओं की मदद से यूजर्स को एंटरटेनमेंट और डेटा बैकअप दोनों की सुविधा एक ही प्लान में मिल जाती है।
- यह भी पढ़िए :- Haryanvi Dance : सपना चौधरी से कई गुना आगे डांस क्वीन गोरी नागोरी, हरे सूट में किया जबरदस्त डांस, लोगों ने की नोटों की बारिश
किन यूज़र्स के लिए बेस्ट ? Jio Unlimited Plan
यह प्लान उन यूज़र्स के लिए सबसे उपयुक्त है ,जो डेली बहुत ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन कॉलिंग और SMS की जरूरत रोजाना होती है। जो लंबे समय तक वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं ताकि बार-बार रिचार्ज करने का झंझट न हो। जो कम बजट में सभी ज़रूरी सुविधाएं चाहते हैं।

₹666 में 77 दिन की वैधता के साथ इंटरनेट, कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाएं मिलने के कारण यह प्लान एक बहुत ही किफायती और उपयोगी विकल्प बन जाता है।
ध्यान दें: यह प्लान देश के सभी क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हो सकता, इसलिए रिचार्ज करने से पहले MyJio ऐप या जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र के अनुसार उपलब्धता अवश्य जांच लें। Jio Unlimited Plan
- यह भी पढ़िए :- Tata ने लॉन्च की भारत की सबसे शक्तिशाली SUV Harrier.ev, 505 Km की तगड़ी रेंज के साथ लपझप फीचर्स, देखें कीमत
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com