Betul Crime News: डकैती का पर्दाफाश, विदिशा और रायसेन से साथी बुलाकर दिया था वारदात को अंजाम

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला शहर में 21-22 मई की रात्रि को हुई डकैती के मामले का विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात को बैतूल के एक बदमाश ने विदिशा और रायसेन से अपने रिश्तेदार साथियों को बुलाकर अंजाम दिया था। इनमें से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस मामले का खुलासा आज रविवार को एसपी बैतूल निश्चल झारिया ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। इस मौके पर एएसपी श्रीमती कमला जोशी भी मौजूद थीं। एसपी श्री झारिया ने बताया कि 21-22 मई 2025 की रात्रि में थाना आमला अंतर्गत आमला स्थित रतेड़ा रोड पर रहने वाले गुड़ एवं गल्ला व्यवसायी कल्लूलाल प्रजापति के घर में छत के रास्ते घुसकर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था।

लाखों की हुई थी वारदात में लूट (Betul Crime News)

इस वारदात में बदमाशों ने मारपीट करते हुए 5 लाख रुपये नकद एवं सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण लूट लिए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। इस गंभीर एवं अंधी वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में किया गया।

एसआईटी में यह थे शामिल (Betul Crime News)

इस टीम में थाना आमला प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, चौकी बोरखी से उप निरीक्षक अमित पवार, थाना वीजादेही से उप निरीक्षक रवि शाक्य, थाना भैंसदेही से उप निरीक्षक नितिन उइके सहित कोतवाली, गंज, मुलताई, साइबर सेल व फिंगरप्रिंट यूनिट के दक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया।

निरंतर प्रयासों से सुलझ पाया केस (Betul Crime News)

जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय खुफिया जानकारी और जिले भर के शातिर अपराधियों की प्रोफाइलिंग करते हुए घटना का सूत्रधार श्याम पारदी पिता बाबूलाल पारदी निवासी ओझाढाना, बैतूल को चिन्हित किया गया। उसने अपने रिश्तेदारों और साथियों को ग्राम गुलगांव थाना सांची (रायसेन) एवं ग्राम बन थाना गुलाबगंज (विदिशा) से बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया था।

यह चार आरोपी किए गए गिरफ्तार (Betul Crime News)

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 जून 2025 को चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें श्याम पारदी, ओझाढाना बैतूल, शारूख पारदी, ग्राम चौथिया थाना मुलताई, राजू उर्फ अंगवाला पारदी, गुलगांव, थाना सांची और टल्लू धुर्वे, निवासी ओझाढाना, बैतूल शामिल हैं।

आरोपियों से इतना माल बरामद (Betul Crime News)

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 150000 रुपये नकद और लगभग 350000 मूल्य के आभूषण (जिसमें दो सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल, सिक्के आदि शामिल हैं) बरामद किए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और स्कूटी भी जब्त की गई है।

बेटे के साथी कारोबारी ने दी जानकारी (Betul Crime News)

आरोपी टल्लू धुर्वे पूर्व में गोरखनाथ कॉलोनी, आमला में रहकर कबाड़ व्यवसाय करता था और फरियादी के पुत्र प्रवीण उर्फ पिंटू के साथ व्यापार में जुड़ा था। उसी ने श्याम पारदी व अन्य बदमाशों को घटनास्थल की जानकारी दी, जिससे वह इस डकैती का प्रमुख सूत्रधार बन गया। (Betul Crime News)

पांच आरोपी फरार, तलाश जारी (Betul Crime News)

इस मामले में शामिल अन्य पांच आरोपी, जो रायसेन व विदिशा जिले के निवासी हैं, की तलाश एवं शेष लूट माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम सतत प्रयासरत है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर शेष संपत्ति की बरामदगी की जाएगी। (Betul Crime News)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment