MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को लगातार 43वें दिन भी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। बरवानी जिले के सेंधवा में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे नाले और नदियाँ उफान पर आ गईं। वहीं नर्मदापुरम में दोपहर के समय मौसम बदला और लगभग 15 मिनट तक बारिश हुई। इंदौर में भी कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी MP Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान मौसम की गतिविधियाँ दो चक्रवातीय परिसंचरण और एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही हैं। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 8 जून को प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि 9 और 10 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने खंडवा, बड़वानी, छिंदवाड़ा, खरगोन, बुरहानपुर, सिवनी, पांढुर्ना और बैतूल जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में अचानक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
वहीं दूसरी ओर, टीकमगढ़, ग्वालियर, निवाड़ी, भिंड, पन्ना, छतरपुर और मुरैना जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दोपहर के समय तापमान तेज़ी से बढ़ सकता है और गर्म हवाएं लोगों को प्रभावित कर सकती हैं।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान MP Weather Update

शनिवार को गुना प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा नर्मदापुरम में 39.9 डिग्री, नौगांव में 39.5 डिग्री, खजुराहो में 39.4 डिग्री और रतलाम में 39.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में तापमान 40.3 डिग्री, इंदौर में 36.2 डिग्री, ग्वालियर में 39.5 डिग्री, उज्जैन में 39.7 डिग्री और जबलपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे ठंडी जगह पचमढ़ी रही, जहां न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
- यह भी पढ़िए :- Haryanvi Dance : सपना चौधरी से कई गुना आगे डांस क्वीन गोरी नागोरी, हरे सूट में किया जबरदस्त डांस, लोगों ने की नोटों की बारिश
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार MP Weather Update
मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। ओरछा की हवा सबसे साफ रही, जहां AQI 80 दर्ज किया गया जो कि सामान्य श्रेणी में आता है। वहीं राजधानी भोपाल का AQI स्तर 144 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में माना जाता है। जबलपुर (127), ग्वालियर (134) और इंदौर (138) का AQI भी सामान्य से मध्यम स्तर पर रहा।

कब आएगा मानसून? MP Weather Update
मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर अटका हुआ है और पिछले कुछ दिनों से आगे नहीं बढ़ा है। मध्य प्रदेश में मानसून के 10 जून के बाद प्रवेश करने की संभावना है। तब तक प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियाँ ही जारी रहेंगी। MP Weather Update
- यह भी पढ़िए :- Haryanvi Dance : सपना चौधरी से कई गुना आगे डांस क्वीन गोरी नागोरी, हरे सूट में किया जबरदस्त डांस, लोगों ने की नोटों की बारिश
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com