Madhya Pradesh Weather Alert: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 27 अक्टूबर तक इन जिलों में होगी बारिश, जानें पूरा अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज अभी भी सुधर नहीं पाया है। दक्षिण भारत में बने लो प्रेशर एरिया का असर प्रदेश तक बढ़ रहा है। इसके चलते कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। आज फिर 9 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दक्षिण भारत में बना लो प्रेशरएरिया दक्षिण-पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर-पूर्व हिस्से की तरफ बढ़ रहा है। यही कारण है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश का मौसम बना हुआ है। बीते 24 घंटे में अशोकनगर, छतरपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सतना, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

आज इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो ने की संभावना जताई है। इसके बाद 25 से 27 अक्टूबर के बीच प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 25, 26 और 27 अक्टूबर को सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 27 अक्टूबर तक इन जिलों में होगी बारिश, जानें पूरा अलर्ट

25 अक्टूबर को इन जिलों के लिए चेतावनी

25 अक्टूबर को करीब आधे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इनमें रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, देवास, सिहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली शामिल हैं।

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 27 अक्टूबर तक इन जिलों में होगी बारिश, जानें पूरा अलर्ट

26 अक्टूृबर को यहां बरसेंगे बादल

26 अक्टूबर को अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, उमरिया, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में बारिश होने की संभावना है।

27 अक्टूबर को इन जिलों में बरसेंगे बदरा

इसके बाद 27 अक्टूबर को अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर में बारिश होने संभावना जताई गई है।

बादल छाने से गिरा दिन का तापमान

गुरुवार को राजधानी भोपाल में बादल छाए रहे। इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट हुई है। यहां पारा 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर में 32 डिग्री, उज्जैन में 34 डिग्री, ग्वालियर में 33.8 डिग्री और जबलपुर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री रहा।

इसके अलावा बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, दमोह, जबलपुर, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया में भी दिन के तापमान में कमी देखने को मिली। रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस वजह से तेज ठंड का असर नहीं है।

इंदौर में अभी भी गर्म एहसास

इंदौर में भी इन दिनों ठंडी के बजाय गर्मी का असर जारी है। गुरुवार को यहां दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है। रात का तापमान तीन दिनों से 21 डिग्री से ज्यादा होकर औसत से 5 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप खिली हुई है।

इन महीनों में जमकर पड़ेगी ठंडी

प्रदेश में नवंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाता है, जो जनवरी तक रहता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार फरवरी तक ठंड का असर रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले सर्दियों के मौसम में 2010 के बाद सबसे भीषण ठंड का एहसास हो सकता है। सर्दियों के दौरान इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment