Madhya Pradesh Weather Alert Rain: मानसून की बिदाई के बावजूद लोकल सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। आज 22 अक्टूबर को भी प्रदेश के 9 जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके बाद आने वाले 4 दिनों में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर बना अवदाब अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तमिलनाडु तट के पास बना स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र लगभग उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए, अगले 12 घंटों में इसके दबाव वाले क्षेत्र में बदलने की संभावना है, जो उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बनेगा। इसके बाद यह अगले 12 घंटों में उत्तर तमिलनाडु, पुदुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से होकर गुजर सकता है।
यह तीन सिस्टम भी एक्टिव
एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र में माध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके पास के हरियाणा क्षेत्र में माध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ (गड्डा) के रूप में मध्य और ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों पर माध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर है।

आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर को बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानुपर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट जिलों में बारिश की संभावना जताई है। 23 अक्टूबर को बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानुपर, बैतूल, पांढुर्णा, बालाघाट जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

24 अक्टूबर को इन जिलों में संभावना
24 अक्टूबर को धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना है।

25 अक्टूबर को इन जिलों के लिए अलर्ट
25 अक्टूबर को बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

26 अक्टूबर को इन जिलों में बरसेंगे बदरा
26 अक्टूबर को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इनमें झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं।

बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश
बीते 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। तमिया में 30, बरेली में 19.6, सुलतानपुर में 19.3, छतरपुर में 10, रांझी में 6.2, नौगांव में 4.8, खिरकिया और उदयपुरा में 4, सिलवानी में 3.6, बाड़ी में 3.5, उमरेठ में 3.2, बरघाट में 3.1, खकनार और जुन्नारदेव में 3, पचमढ़ी में 2.6, बादामलहेरा में 2, सोहागपुर-नर्मदापुरम और गोटेगांव में 2-2 मिलीमीटर बारिश हुई।
- यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग: लागू होगा एक्रोयड फॉर्मूला, वेतन और पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी तय!
17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान
इधर दूसरी ओर प्रदेश में ठंड का असर भी बढ़ रहा है। छतरपुर के नौगांव और शिवपुरी में 17 डिग्री सेल्सिय न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा अमरकंटक में 17.1, भोपाल में 18.2, टीकमगढ़ में 18.5 और शहडोल के कल्याणपुर में 18.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
