Imran Hashmi Yami Gautam Qubool Song: इमरान हाशमी और यामी गौतम इंडियन सिनेमा के सबसे दमदार और इमोशनल एक्टर्स में से हैं। फिल्म हक के नए गाने “क़ुबूल” में वे एक गहरी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। इसे Junglee Music (टाइम्स म्यूजिक का एक हिस्सा) ने पेश किया है। म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा, जो अपनी प्यारी धुनों के लिए जाने जाते हैं, ने अपनी सबसे दिल को छूने वाली कंपोज़िशन में से एक दी है। क़ुबूल के ज़रिए, उन्होंने फिल्म हक के इमोशनल कोर को एक ऐसे म्यूजिक से जोड़ा है जो करीबी और बहुत असरदार है।
गाने के बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं और इसे अरमान खान ने पूरी फीलिंग के साथ गाया है। “क़ुबूल” प्यार का एक खास इज़हार है जो चुपके, नज़रों और तड़प से बात करता है। हक के साउंडट्रैक में “दिल तोड़ गया तू” और कुछ और गाने आने वाले हैं जो फिल्म की इमोशनल कहानी को आगे बढ़ाएंगे।

इमरान हाशमी ने कहा, “एक अलग ही जादू होता है जब गाना फिल्म की जान बन जाता है, और क़ुबूल बिलकुल यही करता है। विशाल ने एक ऐसी धुन बनाई है जो इमोशन से भरी है, और यह हमारी कहानी के दिल को खूबसूरती से आगे ले जाती है।”
- यह भी पढ़ें : Himesh Reshammiya Cap Mania Tour Dubai: हिमेश रेशमिया का कैप मेनिया टूर हुआ ग्लोबल, 21 दिसंबर को दुबई में धमाका!
यामी गौतम ने आगे कहा, “क़ुबूल ऐसा कम ही मिलने वाला गाना है जो खामोशी, अनकही बातों और दर्द भरी चुप्पी में बसता है। यह मेरे किरदार की गहरी फीलिंग्स,उसकी कमज़ोरी, हिम्मत और तड़प को दिखाता है। इस पर एक्टिंग करना सिर्फ प्यार दिखाना नहीं था, बल्कि अंदर के एक शांत तूफान को महसूस करना था।”
कंपोजर विशाल मिश्रा ने कहा, “हक का म्यूजिक इमोशन और इंडियन धुनों (रागों) की पावर पर बना है। क़ुबूल भारतीय टच और मॉडर्न फीलिंग में बुने हुए प्यार का इज़हार है। मैं चाहता था कि गाना साफ़, करीबी पर फिर भी बड़ा (सिनेमैटिक) लगे, ताकि यह किरदारों की फीलिंग्स को बिना ज़्यादा बोले बता सके।”

Times Music/Junglee Music के CEO, मंदार ठाकुर ने कहा, “हम हक के पहले गाने के तौर पर क़ुबूल को पेश करके बहुत खुश हैं। विशाल मिश्रा का म्यूजिक फिल्म की कहानी में इमोशनल गहराई और जान डालता है, और इमरान व यामी की परफॉर्मेंस से यह ट्रैक और भी स्पेशल बन जाता है। यह आने वाले सफ़र की एक बेहतरीन शुरुआत है।”
- यह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2025: भाई दूज 2025… जानिए कब मनाई जाएगी यम द्वितीया, शुभ मुहूर्त और इसका धार्मिक महत्व
हक का गाना “क़ुबूल” अब Junglee Music के सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और YouTube पर आ गया है। इस फिल्म को Junglee Pictures ने Insomnia Films और Baweja Studios के साथ मिलकर बनाया है। सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन वाली यह फिल्म हक 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
यहां देखें और सुनें यह प्यारा गाना
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
