Himesh Reshammiya Cap Mania Tour Dubai: रॉकस्टार हिमेश रेशमिया के ग्लोबल फैंस के लिए आई है खुशखबरी! हिट-मशीन हिमेश रेशमिया ने अपने सुपरहिट Cap Mania Tour का इंटरनेशनल लेवल पर ऐलान कर दिया है। सिंगर ने इसका प्रोमो जारी करते हुए कहा कि अब आएगा “सुरूर का सैलाब” और “म्यूज़िकल सुनामी”! मुंबई और दिल्ली में ज़बरदस्त शो के बाद अब हिमेश रेशमिया 21 दिसंबर को दुबई में अपना पहला इंटरनेशनल शो करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत के शो तो सिर्फ़ ट्रेलर थे- असली धमाका अब ग्लोबल स्टेज पर होगा! 🌍🎤
Badass Ravi Kumar की बड़ी सफलता के बाद, हिमेश ने मुंबई के जियो गार्डन और दिल्ली के दो बैक-टू-बैक सोल्ड आउट कॉन्सर्ट्स से इतिहास रचा, जिनमें 55000 से ज़्यादा फैन्स शामिल हुए। अब दुबई शो के ऐलान के साथ, फैन्स बेसब्री से इस इंटरनेशनल म्यूज़िकल एक्स्ट्रावैगेंज़ा का इंतज़ार कर रहे हैं।
हाल ही में, हिमेश ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है- उन्हें Bloomberg की दुनिया के सबसे प्रभावशाली पॉप स्टार्स की लिस्ट में जगह मिली है, जहाँ वे एकमात्र भारतीय कलाकार हैं जो इस ग्लोबल लिस्ट में शामिल हुए हैं।
हिमेश के गानों ने अब तक 200 बिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हासिल किए हैं, और उनके अपने लेबल Himesh Reshammiya Melodies के 1000 से ज़्यादा गानों पर 25 बिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हैं। उनका यूट्यूब चैनल 1 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ देश के टॉप इंडिपेंडेंट म्यूज़िक लेबल्स में से एक है।
- यह भी पढ़ें : MP Industrial Project: एमपी का बड़ा औद्योगिक प्रोजेक्ट: 36554 लोगों को रोजगार, 56 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश
Badass Ravi Kumar की थिएट्रिकल सफलता के बाद अब फैन्स इसके OTT रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। हिमेश हमेशा अपने अनोखे अंदाज़ में नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान करते हैं- चाहे वह नया कॉन्सर्ट हो, फिल्म की OTT रिलीज़, कोई ब्रांड कोलैबोरेशन या फिर कोई धमाकेदार नया गाना!
अब फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है 21 दिसंबर का, जब दुबई में Cap Mania Tour का पहला इंटरनेशनल शो होगा। और जैसा कि हर बार होता है- जब बात हिमेश रेशमिया की हो, तो कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी तो तय है!
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
