Lok Sabha Chunav 2024 : कल शाम को दो दिनों के लिए बंद हो जाएंगी शराब दुकानें, चुनावी शोर भी होगा शांत

Lok Sabha Chunav 2024 : बैतूल। लोकसभा निर्वाचन की तारीख करीब आते ही जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों का पालन शुरू हो चुका है। सुरा प्रेमियों के लिए यह खबर है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 5 मई की शाम 5 बजे से जिले की सभी 19 समूह की 59 देशी-विदेशी मदिरा दुकानें अगले दो दिनों के लिए बन्द हो जाएंगी।

सभी शराब दुकानों में आबकारी विभाग के अधिकारी खुद सील लगाएंगे। इसके बाद शराब दुकानें 7 मई को मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद शाम सात बजे से खुलेगी। आबकारी विभाग ने समस्त ठेकेदारों को इस संबंध में सूचना दे दी है।

जिला आबकारी अधिकारी अंशुमान सिंह चढार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार शाम 5 बजे से जिले के सभी 19 समूहों के अंतर्गत आने वाली एकीकृत शराब दुकानें बन्द किए जाने का निर्णय लिया गया है।

विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए गए समय पर दुकानें सील की जाएंगी। दुकानें बन्द रखे जाने समेत नियमों का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश भी ठेकेदारों को दिए हैं। शराब दुकानें 7 मई को होने वाले मतदान की समाप्ति होने के बाद ही खोली जाएंगी।

श्री चढ़ार ने बताया कि शराब ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाएं। बन्द के दौरान कहीं से भी शराब बिक्री किए जाने का प्रयास कतई ना किया जाएं।

यदि ऐसी कोई सूचना विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दुकानें सील किए जाने के दौरान अधिकारियों द्वारा स्टॉक भी चैक किया जाएगा ताकि आदेशों का पालन कराए जाने में पूरी पारदर्शिता बनी रहे।

इतने सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात (Lok Sabha Chunav 2024)

बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है। जिले के 1581 मतदान केंद्रों के लिए कुल 5590 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। जिला पुलिस बल के पास 850 का बल मौजूद है। इस लिहाज से शेष सुरक्षाकर्मी जिले के बाहर से तैनात किए जाएंगे।

जिला पुलिस बल ने पहले ही शेष पुलिसकर्मियों की डिमांड भेज दी थी। रविवार सुबह तक बाहर का बल बैतूल पहुंच जाएगा। लगभग 4740 का बल बाहर से बैतूल आने के बाद सोमवार को संबंधित मतदान स्थल के लिए रवाना हो जाएगा।

संवेदनशील केन्द्रों पर रहेगी नजर (Lok Sabha Chunav 2024)

लोकसभा चुनाव को लेकर 424 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्रों की श्रेणी में रखा है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए जाएंगे। यहां पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी समय-समय पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। मोबाईल टीम द्वारा भी इन केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा।

इतने वाहनों की पड़ेगी जरुरत (Lok Sabha Chunav 2024)

इस चुनाव में कुल 1134 वाहनों का अधिग्रहण किया है। यह सभी वाहन रविवार सुबह अधिग्रहित होंगे और जिला मुख्यालय पर खड़े कर दिए जाएंगे। अधिकृत वाहनों में बसों की संख्या 465, जीप की संख्या 532, ट्रक 75, कार 12, ट्रैक्टर-पिकअप 50 वाहनों का अधिग्रहण होगा। मतदान संपन्न होने और ईवीएम मशीन मतगणना स्थल तक पहुंचाने के बाद ही बसों का अधिग्रहण खत्म किया जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment