Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना न केवल मध्यप्रदेश की बल्कि देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। योजना की शुरूआत में ही यह वादा किया गया था कि धीरे-धीरे योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक किया जाएगा। हालांकि लंबे समय से यह राशि बढ़ाई नहीं गई है।
यही कारण है कि लाड़ली बहनों को इस बात की खासी उत्सुकता है कि योजना के तहत मिलने वाली राशि कब बढ़ाई जाएगी। अब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैतूल जिले के सारण में आयोजित स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में बड़ी घोषणा की है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राशि बढ़ाए जाने को लेकर जो ऐलान किया, उससे महिलाएं बेहद खुश नजर आईं।
लाड़ली बहना योजना को लेकर क्या बोले सीएम (Ladli Behna Yojana)
सीएम डॉ. यादव ने इस कार्यक्रम में कहा कि पैसा बहन-बेटियों के हाथों में आती है तो वे इसका सदुपयोग करती है। इसलिए हमारी सरकार ने भी लाड़ली बहना योजना शुरू की है। लाड़ली बहनें इस राशि का बड़ा सदुपयोग कर रही हैं।

राशि बढ़ाने को लेकर किया यह ऐलान (Ladli Behna Yojana)
कार्यक्रम में सीएम डॉ. यादव ने कहा कि जब चुनाव था तो योजना में एक हजार रुपये दिए जा रहे थे। पिछले साल इसे बढ़ाकर 1250 रुपये किए गए। अब आने वाले समय में यह और बढ़ते जाएंगे। आप चिंता मत करना, धीरे-धीरे करते हुए पांच साल में 3 हजार रुपये महीना तक दिए जाएंगे।

आपका आशीर्वाद ही हमारे लिए पर्याप्त (Ladli Behna Yojana)
उन्होंने आगे कहा कि हमारी संस्कृति बहन-बेटियों की है। आपका आशीर्वाद मिलता रहे, हमारे लिए यही पर्याप्त है। यही कारण है कि बहन-बेटियों उन्नति के लिए कई कार्य हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। बेटियों के लिए भी कई योजनाएं हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही है। बहनों के लिए जितने अच्छे काम कर सकते हैं, वे करेंगे।

- Read Also: Punch की हेकड़ी निकालने आ गई Mahindra की चमकदार Suv, इतनी सी कीमत में चटक लुक और लग्जरी फीचर्स
अभी तक इतनी राशि दी जा चुकी (Ladli Behna Yojana)
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के तहत सबसे पहले 1000 रुपये दिए जा रहे थे। इसके बाद इसे 1250 रुपये प्रतिमाह किया गया है। अभी तक इस योजना के तहत लाड़ली बहनों को 36000 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है।
यहां देखें और सुनें सीएम का भाषण…(Ladli Behna Yojana)
कब जोड़े जाएंगे योजना में नए नाम (Ladli Behna Yojana)
योजना के तहत नए नाम जोड़े जाने का भी लाड़ली बहनें काफी समय से इंतजार कर रही है। कई महिलाओं के नाम योजना के तहत जुड़ने से बच गए हैं। यही कारण है कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि योजना से वंचित महिलाएं नए नाम जोड़े जाने का इंतजार कर रही है। (Ladli Behna Yojana)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com