King Cobra Viral Video: सांप चाहे जहरीला हो या जहरीला ना हो, उसे देखते ही आम लोगों को डर लगने लगता है। दूसरी ओर कोबरा या किंग कोबरा जैसे सांप हो तो अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है। अब यही किंग कोबरा जैसे खतरनाक और विशाल आकार के सांप यदि ऐसी जगह पहुंच जाए जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं तो जरा सोचिए क्या होगा।
ओडिशा जिले के गजपति जिले के रायगढ़ा ब्लॉक में स्थित एसएसडी हायर सेकेंडरी स्कूल में हाल ही में ऐसा ही एक वाकया हुआ। इस घटना ने न केवल वहां पढ़ रहे बच्चों की, बल्कि मौजूद स्टाफ की भी सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी। आनन फानन में एक सर्प मित्र को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने बड़ी मशक्कत के बाद इस किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और उसे स्कूल से ले गए।
वीडियो पर कर रहे मजेदार कमेंट्स (King Cobra Viral Video)
इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ जहां मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ इस बात पर चिंता जताते नजर आ रहे हैं कि यदि इस विशालकाय सांप पर समय रहते नजर न पड़ती तो पता नहीं क्या होता। कुछ यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि हो सकता है कि इस किंग कोबरा की पहले पढ़ाई आधी-अधूरी छूट गई हो, अब उसी अधूरी पढ़ाई को वह पूरी करने आया हो।

देखते ही बंद कर दिया था कमरा (King Cobra Viral Video)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किंग कोबरा को स्थानीय भाषा में अहिराज कहते हैं। यह किंग कोबरा बीते कई दिनों से स्कूल परिसर में घूमते हुए नजर आ रहा था। एक दिन वह उस क्लास में घुस गया जहां पर कक्षा 6 लगती है। संयोग से कमरे में घुसते हुए कर्मचारियों की उस पर नजर पड़ गई। इसलिए उसके भीतर घुसते ही कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर दिया ताकि वह बाहर न आ सके।
- Read Also: Anjali Arora Viral Video: नशा सॉन्ग पर अंजलि अरोड़ा ने लगाए ऐसे लटके-झटके कि फैंस भी हो गए नशीले
तीन घंटों तक कमरे में रहा बंद (King Cobra Viral Video)
दरवाजा बंद करने के बाद कर्मचारियों ने गंजम जिले के चिकिति की स्नेक हेल्प लाइन को सूचना दी। सूचना मिलते ही हेल्प लाइन के 2 सदस्य रामचंद्र साहू और जगन्नाथ साहू स्कूल पहुंचे और किंग कोबरा का रेस्क्यू शुरू किया। इस बीच करीब 3 घंटे तक किंग कोबरा स्कूल के कमरे में ही बंद रहा। सर्प मित्रों को इस किंग कोबरा को रेस्क्यू करने में बड़ी मशक्कत करना पड़ा।

आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू (King Cobra Viral Video)
यह करीब 20 फीट लंबा किंग कोबरा बताया जा रहा है। करीब आधा घंटे तक लगातार प्रयास करने के बाद कहीं उसका रेस्क्यू हो सका। स्कूल में किंग कोबरा होने की खबर आसपास के लोगों को भी लग गई थी। इस पर बड़ी संख्या में यहां लोगों का हुजूम लग गया था।
किंग कोबरा ने दिखाया रौद्र रूप (King Cobra Viral Video)
रेस्क्यू के दौरान किंग कोबरा जोरों से फुफकार कर तो कभी फन फैलाकर अपना रौद्र रुप दिखाता रहा, जिसे देखकर लोग सहम गए। सर्प मित्रों ने आखिरकार उसे पकड़ कर जंगल में ले जाकर अनुकूलित वातावरण में छोड़ दिया। उसके वहां से चले जाने पर सभी ने राहत महसूस की। (King Cobra Viral Video)
यहां देखें किंग कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो… (King Cobra Viral Video)
ଗଜପତି : ବିଦ୍ୟାଳୟ ପରିସରରେ ୨୦ ଫୁଟର ଅହିରାଜ ଉଦ୍ଧାର, ସାପକୁ ଉଦ୍ଧାର କରି ଜଙ୍ଗଲରେ ଛାଡ଼ିଲେ ସ୍ନେକ ହେଲ୍ପଲାଇନ ସଦସ୍ୟ#Odisha#snake#kingcobra#viralvideo#viralreels pic.twitter.com/Zb96mcZEF5
— KNews Odisha (@knewsodia) May 1, 2025
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com