Devar bhabhi viral video: देवर और भाभी का संबंध बेहद आत्मीय और करीबी होता है। इस रिश्ते में जहां मान-सम्मान और जिम्मेदारियां होती है वहीं दूसरी ओर हंसी-ठिठोली और मजाक भी इनके बीच चलते रहता है। देवर और भाभियों के बीच की अंडरस्टैंडिंग और जुगलबंदियां अक्सर शादियों के समय और अन्य पारिवारिक आयोजनों में देखी जाती है।
ऐसे आयोजनों में जहां देवर और भाभी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने काम निपटाते हैं वहीं दूसरी ओर साथ में डांस करते हुए इन्जॉय करते हुए भी देखे जा सकते हैं। देवर और भाभी के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग होने के कारण ही इनके डांस वीडियो को जहां खासा पसंद किया जाता है वहीं दूसरी ओर इनके डांस के वीडियो खासे वायरल भी होते हैं। (Devar bhabhi viral video)

ऐसा ही एक वीडियो भी इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। यह वीडियो वैसे तो 2 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, लेकिन आज भी इसे उतना ही पसंद किया जाता है। यह वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है। अभी तक इस वीडियो को 17 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं यूजर्स देवर-भाभी के इस डांस को खासा पसंद कर कमेंट्स भी कर रहे हैं। (Devar bhabhi viral video)

2.26 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह किसी कार्यक्रम का वीडियो है। इसमें एक देवर अपनी भाभी के साथ ‘गोरे तन से सरकता जाएं’ गाने पर अपनी भाभी के साथ डांस करता है। इस गाने की खास बात यह है कि पूरे डांस में भाभी के सिर से पल्लू नहीं खिसकता और पूरे मर्यादा में रहकर देवर और भाभी डांस का आनंद ले रहे हैं। (Devar bhabhi viral video)
यही कारण है कि यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद कर रहे हैं। इस डांस के इस पहलू पर भी लोग गौर कर रहे हैं और कमेंट्स में भी इस बात की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि मर्यादा में रहकर भी डांस और कार्यक्रम का इन्जॉय किया जा सकता है। वहीं देवर और भाभी के डांस की भी खूब तारीफ यूजर्स कर रहे हैं। (Devar bhabhi viral video)
यहां देखें देवर-भाभी के डांस का यह वीडियो… (Devar bhabhi viral video)
- Read Also: Anjali Arora Viral Video: नशा सॉन्ग पर अंजलि अरोड़ा ने लगाए ऐसे लटके-झटके कि फैंस भी हो गए नशीले
- Read Also: King Cobra Viral Video: OMG… कभी देखा नहीं होगा किंग कोबरा का ऐसा अंदाज
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com