IPL betting Betul: बैतूल में पकड़ाया आईपीएल का सट्टा, मोबाइल में मिला 12.83 लाख का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

IPL betting Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल में धड़ल्ले से आईपीएल का सट्टा खिलाए जाने की चर्चाओं के बीच बैतूल कोतवाली थाना पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उसके मोबाइल से 12 लाख, 83 हजार, 300 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मिला है। उसके 7 अन्य साथियों पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि 30 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली बैतूल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ के राठौर मोहल्ला में एक व्यक्ति आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।

एक आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार (IPL betting Betul)

पुलिस ने मौके से आरोपी कपिल राठौर (28 वर्ष) निवासी खेड़ी को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 एप्पल आईफोन, 1 सैमसंग एस21 मोबाइल, नगद 3570 रुपये, 12,83,300 रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिटेल्स और विभिन्न बैंकों के कुल 13 क्रेडिट कार्ड जब्त किए।

आरोपी के मोबाइल ने उगले यह राज (IPL betting Betul)

आरोपी के मोबाइल की जांच पर यह सामने आया कि वह ग्रैंड एक्सचेंज नामक आईडी से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। मोबाइल में सिंडिकेट नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी मिला, जिसमें आरोपी के 8 साथी ऑनलाइन सट्टा खेलते और खिलाते थे।

अन्य आरोपियों में यह नाम शामिल (IPL betting Betul)

इनमें ललित रघुवंशी निवासी पाथाखेड़ा, राकेश बारंगे, निवासी पाथाखेड़ा, संतोष अग्रवाल निवासी जामई, राजा राठौर निवासी खैरवानी सारनी, राजेन्द्र चौपड़े निवासी पाथाखेड़ा, नवाब खान (किंग) निवासी पाथाखेड़ा और महेश गोस्वामी निवासी सारनी शामिल हैं। सभी के बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स फोन-पे एवं गूगल-पे के माध्यम से आरोपी के मोबाइल में प्राप्त हुए हैं।

भोपाल-इंदौर से भी जुड़े हैं आरोपी के तार (IPL betting Betul)

थाना कोतवाली बैतूल में आरोपी कपिल राठौर सहित कुल 8 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि उसके कुछ साथी भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों से भी आईपीएल सट्टा संचालित करते हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। (IPL betting Betul)

कार्रवाई में इनकी रही मुख्य भूमिका (IPL betting Betul)

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक नरेन्द्र ठाकुर, राकेश सरयाम, चित्रा कुमरे, एएसआई प्रवीण पचौरी, हेड कांस्टेबल अरविंद, नानकराम, शिव, आरक्षक नितिन चौहान, अनिल, दुर्गेश, प्रदीप, महिला प्रधान आरक्षक ललिता, महिला आरक्षक निर्मला एवं लीमा तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र धाड़से की विशेष भूमिका रही। (IPL betting Betul)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment