Digital Gold Investment: सोना एक बेहद मूल्यवान पीली धातु है। इसके जरिए एक ओर जहां लोग अपनी शानो-शौकत दिखाते हैं, वहीं दूसरी ओर भविष्य की जरुरतों को लेकर भी लोग सोने में निवेश करते हैं। कारण यही है कि इसके दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि लोगों की सोच है कि इसमें निवेश से उन्हें भविष्य में ज्यादा ही पैसा मिलेगा।
इन्हीं सब कारणों से सभी ज्यादा से ज्यादा सोना लेना तो चाहते हैं, लेकिन हर किसी के लिए एक साथ ढेर सारा सोना खरीद पाना संभव नहीं होता है। यही कारण है कि लोग पहले लंबे समय तक बचत करते हैं और फिर थोड़ा बहुत सोना लेकर रख लेते हैं। कई बार दूसरा जरुरी काम आने पर वह बचत भी उसमें लगाना पड़ जाता है।
इसके अलावा सोने में निवेश का एक बड़ा खतरा भी है। यह खतरा इसकी सुरक्षा को लेकर है। चोरियां होने पर कई बार जिंदगी भर की कमाई से खरीदा गया सोना एक झटके में चोरी चला जाता है और उसके वापस मिल पाने की संभावना भी नहीं रहती है। यही कारण है कि कई लोग चाहते हुए भी सोना नहीं खरीद पाते हैं।
इन सभी परेशानियों का एक हल (Digital Gold Investment)
यदि आप भी इन्हीं सब कारणों से सोने में निवेश नहीं कर पाए हैं तो इन सभी परेशानियों और समस्याओं का एक शानदार तोड़ आ गया है। यह तोड़ है डिजिटल गोल्ड। डिजिटल गोल्ड के रूप में सोने में निवेश का यह इतना शानदार तरीका सामने आया है कि अब अधिक से अधिक लोग इसी में निवेश भी कर रहे हैं और हर तरह की परेशानी से बच भी रहे हैं।
आखिर क्या है डिजिटल गोल्ड (Digital Gold Investment)
डिजिटल गोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह अपने यूजर्स को 24 घंटे, सातों दिन में कभी भी, छोटे साइज में वॉल्टेड सोना खरीदने, बेचने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें जब भी आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो उतनी राशि का फिजिकल गोल्ड तिजोरी में रख दिया जाता है। इसे सुरक्षित रखने और इंश्योरेंस की जिम्मेदारी संबंधित प्लेटफॉर्म पर होती है।
इकट्ठे निवेश की जरुरत ही नहीं (Digital Gold Investment)
इसमें एक साथ बड़ी राशि का सोना खरीदने की जरुरत नहीं होती है। एसआईपी की तरह हर महीने एक से दो हजार रुपये के बीच निवेश किया जा सकता है। वहीं इसका छोटा-छोटा हिस्सा बेचा भी जा सकता है। हालांकि बेचने की शुरूआत कम से कम 10 रुपये से करना होता है।
कहां से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड (Digital Gold Investment)
डिजिटल गोल्ड में निवेश के लिए देश में 100 से 150 ऐप्स उपलब्ध हैं। इनमें कुछ ज्वैलर्स भी शामिल हैं। वैसे एमएमटीसी-पीएएमपी, ऑग्मोंट और सेफगोल्ड जैसे कुछ 4-5 खिलाड़ी ही ज्यादा बैकएंड ऑपरेशंस को मैनेज करते हैं।
कैसे प्राप्त कर सकते हैं अपना सोना (Digital Gold Investment)
डिजिटल गोल्ड में निवेश के बाद पर्याप्त सोना होने पर आप अपना सोना प्राप्त भी कर सकते हैं। इसके लिए कम से कम आधा ग्राम सोना होना जरुरी होता है। कुछ प्लेटफॉर्म फिजिकल रिडेम्पशन के दौरान डिलीवरी या पेकिंग चार्ज भी ले सकते हैं। देश में 40 प्रतिशत निवेशक अपने डिजिटल गोल्ड को आभूषण में बदलने से पहले 3-4 साल तक छोटे-छोटे निवेश करते रहते हैं।
कितने लोग कर चुके इसमें निवेश (Digital Gold Investment)
डिजिटल गोल्ड के एक प्लेटफॉर्म सेफगोल्ड के फाउंडर गौरव माथुर का अनुमान है कि पिछले 6 महीनों में लगभग 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ भारतीयों ने डिजिटल गोल्ड में निवेश किया है। वहीं इंडस्ट्री के अनुमान है कि लगभग 70 से 80 करोड़ भारतीयों ने इन ऐप्स के जरिए डिजिटल गोल्ड में निवेश किया है।
डिजिटल गोल्ड में निवेश कितना सुरक्षित (Digital Gold Investment)
अब सबसे अहम सवाल उठता है कि डिजिटल गोल्ड में निवेश कितना सुरक्षित है? तो आपको बता दें कि डिजिटल गोल्ड को सेबी या आरबीआई जैसी संस्थाएं सीधे रेग्युलेट नहीं करती हैं। इसके बावजूद प्रमुख प्लेटफॉर्म सख्त इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के तहत काम करते हैं। यही नहीं निवेशकों के लिए सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बेहतर कस्टोडियन को भी नियुक्त करते हैं।