Income Tax Department : वित्तीय वर्ष 2023 24 समाप्ति की ओर है। अगले हफ्ते या वित्त वर्ष समाप्त हो जाएगा वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले टैक्स पेयर अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं। टैक्स पेयर्स के लिए अच्छी खबर है। वित्त वर्ष का यह अंतिम महीना है। 29 मार्च को गुड फ्राइडे है, 30 मार्च को शनिवार और रविवार 31 मार्च को पड़ रहा है और यह तीनों दिन छुट्टी है। टैक्स भरने वाले लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से यह छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। इन छुट्टी वालों दिनों में भी काम किया जाएगा।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 29 मार्च से रविवार 31 मार्च तक तीनों छुट्टी वाले दिनों में टैक्स से जुड़े सभी काम होंगे। टैक्स डिपार्टमेंट का यह फैसला सभी टैक्स पेयर्स के लिए बड़ी राहत है। क्योंकि कम समय होने के कारण टैक्सपेयर चिंतित नजर आ रहे थे।
जरूरी काम निपटाने का अंतिम मौका (Income Tax Department)
यदि आपको कोई जरूरी काम है तो उसे निपटने का अंतिम समय चल रहा है। इस महीने की आखिरी तारीख AY 2020-21 के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट समेत टैक्स से जुड़े कई जरूरी काम को पूरा करने का यह आखिरी मौका है। इसलिए महीने के अंत में छुट्टियों में भी लगातार तीन दिन काम होना टैक्स पेयर्स के लिए अच्छी खबर है।
हालांकि 29 मार्च से 31 मार्च तक शेयर मार्केट में कामकाज नहीं होगा। इसलिए ट्रेडिंग वाले इन्वेस्टर के लिए यह बुरी खबर है, जबकि पांचवें शनिवार यानी 30 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। इससे लोग बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।
30 तारीख है टीडीएस काटने वालों के लिए अहम
जिन लोगों का टीडीएस कटता है या कंपनी उनका टीडीएस काटती है, उनके लिए 30 मार्च की तारीख बहुत अहम है। इससे पहले लोगों को फरवरी के स्पेसिफाइड सैंक्शन के तहत काटे गए टैक्स के लिए चालान डिटेल फाइल करना है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले टैक्स पेयर को नए शुरू किए गए फॉर्म ITR-U के संबंधित AY के लिए नोटिफाईड आइटीआर फॉर्म का इस्तेमाल करना है। इसके साथ ही टैक्स पेयर को अपनी कैटेगरी के तहत डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट या इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल करने का ऑप्शन और इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग जरूरी है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇