Hemant Khandelwal meeting Betul: जरूरतमंदों को जल्द मिलेंगे पट्टे, विधायक खंडेलवाल ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

Hemant Khandelwal meeting Betul: बैतूल। दीपावली से पहले नगर के आवश्यक कार्यों को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नगर पालिका के बाल मंदिर सभागृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में नगर के विकास से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विधायक हेमंत खंडेलवाल ने आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए नगर की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सड़क निर्माण और नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

लंबित पट्टों का शीघ्र करें निराकरण

श्री खंडेलवाल ने सबसे पहले पट्टों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि नगर में जिन लोगों के पट्टों की समस्या लंबित हैं, उनका शीघ्र निराकरण किया जाएं। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि जमीन की उपलब्धता के अनुसार सर्वे कार्य शीघ्र पूरा किया जाएं और पट्टों को व्यवस्थित रूप से जारी किया जाएं ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

Hemant Khandelwal meeting Betul: जरूरतमंदों को जल्द मिलेंगे पट्टे, विधायक खंडेलवाल ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

जर्जर विद्युत पोल हटाए जाएंगे

इसके बाद एमपीईबी अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नगर में अनेक विद्युत पोल जर्जर और खराब स्थिति में हैं, जिन्हें दीपावली के पहले हटाया जाएं। साथ ही सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की जांच कर उन्हें दुरुस्त किया जाएं ताकि दीपावली के दौरान पूरे नगर में रोशनी का माहौल बने।

निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करें पूरे

लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि नगर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा किया जाए। श्री खंडेलवाल ने कहा कि नागरिकों को त्योहार के पहले किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसलिए सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें।

Hemant Khandelwal meeting Betul: जरूरतमंदों को जल्द मिलेंगे पट्टे, विधायक खंडेलवाल ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

डिवाइडर की समस्या का हुआ समाधान

कोठी बाजार में बने रोड डिवाइडर के संबंध में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने गंभीरता दिखाई। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा था कि बस स्टैंड से लेकर लल्ली चौक तक बने डिवाइडरों में बीच में गेप नहीं छोड़े गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस पर उन्होंने ने तत्काल नगरपालिका अधिकारियो को निर्देश दिए कि जहां आवश्यकता है वहां पार्टीशन हटाए जाएं ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके।

आवश्यक कार्यों को दें प्राथमिकता

बैठक के अंत में श्री खंडेलवाल ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि दीपावली के पहले नगर के सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे नगर स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की सुविधाएं सर्वोपरि हैं, इसलिए किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दीपावली के बाद चलेगी अतिक्रमण मुहिम

उन्होंने कहा कि आमजन को आवागमन में परेशानी का सबब बने अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। दीपावली के बाद नगर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ वार्डों में भी सतत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

दिवाली के पहले करें बिजली मेंटेनेंस

श्री खंडेलवाल ने एमपीईबी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली से पहले सभी क्षेत्रों में विद्युत मेंटेनेंस कार्य पूर्ण किए जाएं, जबकि नगर पालिका को आदेश दिया कि स्ट्रीट लाइट सुधार के लिए अतिरिक्त टीम गठित कर हर वार्ड में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं, ताकि त्योहार के अवसर पर नगर जगमगाता नजर आए।

बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद

बैठक में राजस्व विभाग से एसडीएम, तहसीलदार, एमपीईबी के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग की ईई प्रीति पटेल एवं उनका समस्त स्टाफ, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, सभापति तथा नगर पालिका के सभी पार्षद उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment