Betul Paratwada Highway Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां भैंसदेही थाना क्षेत्र में इथेनॉल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर 250 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टैंकर बैतूल के इथेनॉल प्लांट से भरकर महाराष्ट्र के मनमाड़ की ओर जा रहा था। इस बीच रात में यह टैंकर कोथलकुंड और चिचढाना गांव के बीच अनियंत्रित हो गया। इससे टैंकर 250 फीट गहरी खाई में गिर गया।

टैंकर पर कितने लोग थे सवार
बताया जाता है कि टैंकर पर ड्राइवर और उसका सहकर्मी मौजूद थे। मृत ड्राइवर की पहचान महाराष्ट्र निवासी रघुनाथ के रूप में हुई है। सहकर्मी के बारे में बताया जा रहा है कि वह मौके से फरार हो गया। भैंसदेही पुलिस को इस बारे में रात 11.30 बजे सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही भैंसदेही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एसडीईआरएफ टीम के 6 सदस्य भी मौके पर पहुंचे। चूंकि टैंकर में इथेनॉल के रूप में ज्वलनशील सामग्री थी और घना अंधेरा भी था। इसलिए बचाव कार्य रात में रोकना पड़ा। अन्यथा और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
आज सुबह दोबारा शुरू हुआ रेस्क्यू
इसके बाद शुक्रवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया। बचाव दल ने खाई में से मृत टैंकर चालक का शव बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भैंसदेही अस्पताल भिजवाया। मृत ड्राइवर के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़ें : Agriculture Schemes: किसानों की लगी लॉटरी, पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 42000 करोड़ की कृषि योजनाएं, आएगी खुशहाली
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
