Heatwave in MP: मध्य प्रदेश में दिन प्रति दिन तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। नौतपा में दिन के साथ रात का भी तापमान बढ़ गया है। पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल तापमान 48।7 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश का निवाड़ी जिला सबसे गर्म रहा, जहां का अधिकतम तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद दतिया का तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं रीवा में भी तापमान 48.2 डिग्री तक पहुंच गया था। खजुराहो, दमोह, अशोकनगर और ग्वालियर का तापमान भी आस पास ही रहा। कई जिलों में तापमान में वृद्धि और लू को देखते हुए हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को बैतूल, धार, खंडवा, भोपाल, रतलाम, खरगोन, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, निवाड़ी सहित प्रदेश के 27 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। साथ ही कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी भी जारी की गई है।
- यह भी पढ़ें: Who Is Panchayat Season 3 Rinki: ‘पंचायत 3’ की सीधी-सादी ‘रिंकी’ असल जिंदगी में हैं बेहद स्टाइलिश, देखें फोटोज
मध्य प्रदेश में 48 डिग्री तक पहुंचा पारा
फिलहाल, कुछ दिन एमपी के लोगों को गर्मी में ऐसे ही परेशान रहना होगा। बीते मंगलवार (28 मई) को राज्य के चार जिलों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, एक जिले में तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया। निवाड़ी का पृथ्वीपुर दूसरे दिन भी सबसे गर्म जगह बनी रही, जहां टेंपरेचर 48.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दतिया में 48.4 और रीवा में 48.2 डिग्री तापमान रहा। इसके अलावा, खजुराहो में 48 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।
30-31 मई को भी हीट वेव का अलर्ट (Heatwave in MP)
30 मई गुरुवार को सीहोर, राजगढ़, खंडवा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, उमरिया, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
31 मई शुक्रवार को सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में लू चलेगी।
- यह भी पढ़ें: Very Funny Jokes : संजू- मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा ना तो कोई खिड़की है और ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇