Interesting Quiz: एक आदमी 100 रूपए लेकर दुकान पर समान लेने गया उसने 75 रूपए का सामान खरीदा और दुकानदार ने उसे सिर्फ 5 रूपए ही लौटाए वो चुपचाप घर वापस आ गया बताओ क्‍यो?

By
On:

Interesting Quiz : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। 

आज का सवाल : एक आदमी 100 रूपए लेकर दुकान पर समान लेने गया उसने 75 रूपए का सामान खरीदा और दुकानदार ने उसे सिर्फ 5 रूपए ही लौटाए वो चुपचाप घर वापस आ गया बताओ क्‍यो?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Interesting Quiz)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (Interesting Quiz)

प्रश्न – हाल ही में धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए Swiggy ने किसके साथ समझौता किया है ?

उत्तर – SHIELD

प्रश्न – हाल ही में किसे इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के MD & CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – ऋषभ गांधी

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने ASMPA सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परिक्षण किया है ?

उत्तर – फ्रांस

प्रश्न – हाल ही में किसने सोनी पिक्चर नेटवर्क्स लिमिटेड के MD & CEO ने पद से इस्तीफा दिया है ?

उत्तर – NP सिंह

प्रश्न – हाल ही में चक्रवात रिमाल का सबसे अधिक असर किस राज्य पर पढ़ा है ?

उत्तर – पश्चिम बंगाल

प्रश्न – हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किसे अंतर्राष्ट्रीय मारखोर दिवस के रूप में घोषित किया गया ?

उत्तर – 24 मई

प्रश्न – हाल ही में किस कंपनी की CEO सुसान वोजस्की ने 9 वर्षों के बाद CEO का पद छोड़ा है ?

उत्तर – Youtube

प्रश्न – हाल ही में मारियप्पन थंगावेलू ने विश्व पैराथलेटिक्स में कौनसा पदक जीता ?

उत्तर – स्वर्ण

प्रश्न – हाल ही में 10वा विश्व जल मंच आधिकारिक तौर पर कहां शुरू हुआ है ?

उत्तर – बाली

प्रश्न – हाल ही में कौनसा देश भारत को अगली पीढ़ी के परमाणु ईंधन की आपूर्ति करेगा ?

उत्तर – रूस

आज के सवाल का जवाब (Interesting Quiz)

जवाब – उसने पैसे लिए थे और दुकानदार को ₹100 नहीं दिए, उसने दुकानदार को केवल ₹80 दिए।

 

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment