Govansh Taskari : बैतूल। गोवंश की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने के एसपी निश्चल झारिया ने निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद लगता नहीं कि जिले के थानों की पुलिस इस ओर कोई गंभीरता दिखा रही है। यही कारण है कि तस्करों के हौसले बुलंद हैं और वे दिनदहाड़े गोवंश की तस्करी कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जिले के खेड़ी-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर सामने आया है। यहां गो तस्कर खुलेआम एक टाटा सूमो वाहन से गोवंश की तस्करी करके ले जा रहे थे। इस बीच एक गाय की मौत हो गई तो उसे सड़क पर ही फेंक दी।
इस संबंध में राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रांत मीडिया प्रमुख सूरज खाड़िया ने बताया कि गोवंश तस्करों ने खेड़ी सांवलीगढ़ से दो किलोमीटर दूर मां काली के मंदिर के पास पैर व मुंह बंधी गाय की मृत्यु होने पर फेंक दी और फरार हो गए।
राहगीरों ने देखकर दी सूचना (Govansh Taskari)
संगठन के खेड़ी सांवलीगढ़ नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति ने बताया कि केरपानी की ओर से आ रहे कुछ जागरूक नागरिकों देखा कि एक टाटा सूमो सवारी गाड़ी में से 2 तस्करों द्वारा एक मृत गाय को रोड के किनारे फेंका जा रहा था।
संगठन ने कराया अंतिम संस्कार (Govansh Taskari)
उन्होंने उन्हें पकड़े की कोशिश भी की, लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवी को सम्पूर्ण जानकारी दी। इसके बाद श्री मालवीय ने खेड़ी के स्थायी संगठन के सदस्यों को मौके पर पहुंचा कर गौ माता का विधिवत अंतिम संस्कार समाजसेवी भाजपा नेता पिन्टू परिहार के सहयोग से कराया।
- यह भी पढ़ें: Girls Viral Video: कभी नहीं देखा होगा ऐसा हैवी ड्राइवर! लड़कियों ने ऐसी जगह पहुंचा दी स्कूटी…
वाहन में भरे थे और गोवंश (Govansh Taskari)
प्रखंड अध्यक्ष रोशन खड़िया ने बताया कि टाटा सूमो में और भी गोवंश को क्रूरतापूर्वक एक के ऊपर एक भरा हुआ था। इस गाय की दम घुटने से मौत हो जाने पर तस्करों ने फेंक दिया। गोवंश से भरी गाड़ी को राहगीरों ने पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे।
- यह भी पढ़ें: Braj Ki Holi 2024: ब्रज की लट्ठमार होली का जवाब नहीं, यहां रंगों की जगह हुरियारों पर लठ्ठ बरसाती हैं महिलाएं
पुलिस को दी गई सूचना (Govansh Taskari)
गोवंश तस्करी की सूचना झल्लार थाना प्रभारी एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। संगठन ने पुलिस से मांग की है कि इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाएं ताकि गोवंश की तस्करी पर प्रभावी रोक लग सके।
- यह भी पढ़ें: India Post Bharti 2024: पोस्ट ऑफिस में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली भर्ती, यहां करें आवेदन…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇