MP Weather Update : मध्यप्रदेश के बीस जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात और बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: Alert of hailstorm, thunderstorm and rain in twenty districts of Madhya Pradesh
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार खराब बना हुआ है। मौसम केंद्र भोपाल ने अगले 24 घंटों में एक बार फिर 20 जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात, आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों में प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में ओलावृष्टि, वज्रपात और आंधी-तूफान और झोकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। यहां 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। यहां कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है।
- यह भी पढ़ें: Fasal Beema Yojana : ओलावृष्टि और बारिश से हुआ है फसलों को नुकसान तो इस नंबर पर दें सूचना, मिलेगी बीमा राशि
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (MP Weather Update)
सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, जबलपुर और सिवनी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात के साथ आंधी-तूफान और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चल सकती हैं। यहां कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट (MP Weather Update)
सीधी, कटनी, नरसिंहपुर और बैतूल जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में वज्रपात के साथ आंधी-तूफान और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, मैहर और पांढुर्णा जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में वज्रपात और आंधी-तूफान के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
इसलिए बिगड़ा है मौसम (MP Weather Update)
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिम विदर्भ के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। वहीं माध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक दक्षिणी तमिलनाडु से लेकर पश्चिमी विदर्श तक हवाओं में असतता व्याप्त है।
इसके कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ पूरे पूर्वी मध्यप्रदेश में नमी आ रही है।
अब आगे यह है संभावना (MP Weather Update)
आगे भी मौसम के पूरी तरह साफ होने की संभावना नहीं है। आगामी 20 मार्च और 23 मार्च की रात्रि से दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है। जिससे फिर बिगड़ सकता है।
- यह भी पढ़ें: MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇