Betul News : बैतूल। जिले में मध्य प्रदेश शासन की बहुआयामी एक जिला एक उत्पाद योजनांतर्गत बैतूल के समीप ग्राम कढाई में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग अंतर्गत राज्य क्लस्टर विकास योजना के तहत् वुडन एवं फर्नीचर क्लस्टर का निर्माण किया जा रहा है।
वुडन एवं फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना होने के पश्चात् जिले में लगभग 100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की जाएगी। जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 2000 लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रोहित डावर ने बताया कि उक्त क्लस्टर के निर्माण के लिए जिला स्तरीय नजूल निर्वतन समिति के द्वारा कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बैतूल को खसरा क. 187/1/2, 187/1/3 कुल 20 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई हैं।
उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट पिटीशन दायर की गई थी। जिसमें उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा अपने निर्णय दिनांक 25 सितंबर के द्वारा अतिक्रमणकर्ता द्वारा स्वयं की भूमि होने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण याचिका खारिज की गई है।
प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा समस्त कार्यवाही नियमानुसार की गई है, जिससे कि आगामी समय में नियमानुसार बैतूल जिले का औद्योगिक विकास किया जा सके। इसके साथ ही मध्यप्रदेश शासन की नीति अनुसार जिले में उद्योगों की स्थापना कर निवेश को आकर्षित किया जा सके, तथा रोजगार का सृजन किया जा सकें।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com