MP Weather Update : मध्यप्रदेश के 4 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश होने या बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इसके बाद मौसम पूरी तरह से खुला रहेगा। बीते 24 घंटों में जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। वहीं तापमान में कहीं कोई गिरावट नहीं आई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 30 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है या फिर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। शेष जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। इसके बाद के 4 दिनों में भी प्रदेश में कहीं भी बारिश होने या गरज-चमक की स्थिति बनने की संभावना फिलहाल नहीं है।
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। वहीं अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल और सिंगरौली जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं। बिजुरी में 35.8 और मवई में 22.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
तापमान की यह रही स्थिति
बीते 24 घंटों में किसी भी संभाग के जिले में न्यूनतम तापमान की स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक और शहडोल व सागर संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहे।
पचमढ़ी में रहा सबसे कम तापमान
प्रदेश में सबसे कम 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान पचमढ़ी में रहा। इसके अलावा शाजापुर के गिरवर में 16.5, राजगढ़ और सीहोर में 17, अशोक नगर के ओवरी में 17.2 और रायसेन में 18 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान छतरपुर के खजुराहो में 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा बड़वानी के तालुन में 35.8, नीमच के मरूखेड़ा में 35.6, रतलाम में 35.5 और निवाड़ी के पृथ्वीपुर और राजगढ़ में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com